Bihar Politics बिहार की एक सीट को लेकर महागठबंधन में तनातनी जारी है। कांग्रेस इस सीट पर उम्मीदवार को लेकर सोच विचार करती रही उधर राजद ने अपना कैंडिडेट फाइनल कर दिया। इससे महागठबंध के घटक दलों के बीच सियासी घमासान शुरू हो सकता है। दरअसल औरंगाबाद सीट पर राजद ने अभय कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं कांग्रेस इस सीट पर निखिल कुमार को उतारना चाहती है।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद।
Lok Sabha Elections 2024 पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से इंडियन नेशनल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे या नहीं यह फैसला अभी नहीं हुआ है। वे यहां से चुनाव लड़ना चाहते थे परंतु राजद (RJD) ने यहां से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।
सीट तय होने से पहले ही यहां से सांसद रहे पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार नामांकन की तैयारी में थे। नामांकन के लिए एनआर कटवाए हैं। आज नामांकन की अंतिम तिथि (Bihar First Phase Nomination) है परंतु उनके नामांकन पर संशय बरकरार है। आज महागठबंधन से राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा उर्फ अभय कुमार सिन्हा नामांकन करेंगे।
राजद की ओर से इसकी जानकारी इंटरनेट मीडिया पर जारी की गई है। नामांकन के लिए राजद और कांग्रेस (Congress) प्रत्याशी के अलावा 18 और प्रत्याशियों ने एनआर कटवाए हैं।
कई प्रत्याशियों ने भरा पर्चा
राष्ट्रीय जनलोक पार्टी सत्य से पिपरडीह के अजीत कुमार सिंह, अखिल हिंद फारवर्ड ब्लाक से मोर डिहरी के शैलेश राही, निर्दलीय रायुपुरा गांव निवासी सदर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह, देव के कोसियारी गांव के निर्दलीय शक्ति कुमार मिश्रा समेत अन्य प्रत्याशियों ने एनआर कटवाए हैं।
पूर्व राज्यपाल के द्वारा नामांकन के लिए एनआर कटवाए जाने की चर्चा खूब हो रही है। सभी लोगों की नजर उनपर टिकी है। आज तस्वीर साफ हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।