Bihar News: औरंगाबाद में ग्रामीण विकास मंत्री के काफिले की गाड़ी पलटी, हादसे में पांच पुलिसकर्मी हुए घायल; दो रेफर
औरंगाबाद में ग्रामीण विकास मंत्री के काफिले की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। यह घटना दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा प्रखंड स्थित तेजपुरा गांव के पास हुई। ग्रामीण विकास मंत्री पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
By Shubham Kumar SinghEdited By: Shashank ShekharUpdated: Sat, 25 Nov 2023 03:54 PM (IST)
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार का स्कॉट वाहन दाउदनगर अनुमंडल के ओबरा प्रखंड के तेजपुरा गांव के पास शनिवार को अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उनकी सुरक्षा में तैनात पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालांकि, मंत्री या उनके वाहन को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
नालंदा पुलिस के जवान घायल हुए हैं, जो मंत्री श्रवण कुमार के स्कॉट ड्यूटी में थे। घायलों का इलाज दाउदनगर अनुमंडल अस्पताल में किया गया।
डॉक्टरों ने पांचों पुलिसकर्मियों का इलाज किया। दो की स्थिति गंभीर होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे मंत्री श्रवण कुमार
बताया गया कि मंत्री सीमावर्ती रोहतास के डेहरी स्थित नगर परिषद बस स्टैंड के पास पटेल भवन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। यहां सरदार बल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती पर कार्यक्रम होना था। इनके काफिले में चल रहे पुलिस का स्कॉट वाहन अचानक असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। मालूम हो कि यह नहर मार्ग है।
काफिले में साथ चल रहे दाउदनगर के सीओ नरेंद्र कुमार ने ग्रामीणों को मदद के लिए बुलाया और उनकी मदद से घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल उपाधीक्षक राजेश कुमार सिंह और चिकित्सा पदाधिकारी रंजू ने सबका इलाज किया।