Move to Jagran APP

Smart Meter in Bihar: जेई को स्मार्ट मीटर लगाना पड़ा महंगा; गांव वालों ने सिखाया ऐसा सबक कि दौड़कर भागे बिजली ऑफिस

Bihar Bijli बिहार के औरंगाबाद के खुशिहालपुर गांव में स्मार्ट मीटर लगाने गए बिजली विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों ने मारपीट की। जेई प्रिया कंचन कुमार निराला और विद्युत कर्मी घायल हुए। पुलिस की मौजूदगी में घटना हुई। ग्रामीणों ने बिजली कर्मियों पर महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और रुपये की वसूली का आरोप लगाया। मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

By Ranjan Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Sat, 21 Sep 2024 09:47 AM (IST)
Hero Image
बिहार में स्मार्ट मीटर लगाने आए जेई की जमकर हुई धुनाई (जागरण)
संवाद सूत्र, जागरण, अंबा (औरंगाबाद)। पुलिस की मौजूदगी में स्मार्ट मीटर लगाने गए जेई एवं विद्युत कर्मियों की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। कुटुंबा विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के जेई प्रिया कंचन कुमार निराला व उनके साथ रहे विद्युत कर्मी घायल हो गए।

मामला कुटुंबा थाना क्षेत्र के खुशिहालपुर गांव की है। जानकारी के अनुसार बिजली विभाग की टीम गुरुवार को स्मार्ट मीटर लगाने गांव पहुंची थी। ग्रामीणों के घर में लगे पुराने मीटर को बदलकर स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा था। लगभग 10 घरों में स्मार्ट मीटर लगाया जा चुका था। इसके बाद ग्रामीणों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया।

सूचना पर जेई प्रिया कंचन कुमार निराला पहुंचे तो ग्रामीणों ने उनके साथ बदसलूकी की। घटना के बाद आक्रोशित बिजली कर्मियों ने गांव का कनेक्शन छुड़ा दिया। जेई द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह ने दूसरे दिन पुलिस बल मुहैया की बात कह कर जेई को वापस भेज दिया।

दूसरे दिन शुक्रवार को जेई के साथ 112 की टीम को गांव भेजा गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार करते हुए जेई व विद्युत कर्मियों पर हमला बोल दिया। कुछ देर तक तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही। बाद में समझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए।

जेई के बयान पर थाना में प्राथमिकी

कनीय विद्युत अभियंता ने थाना में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में ग्रामीण संजय मेहता, बाबूलाल मेहता, दिलकेश मेहता, मुन्ना मेहता, चंदन मेहता, सिनेश मेहता, अनिल मेहता समेत अन्य ग्रामीणों को आरोपित किया है।

जेई ने पुिस को बताया कि गुरुवार को मानव बल दीपक कुमार, ओम प्रकाश यादव, दक्ष खलासी कमलेश राम व इंटील स्मार्ट एजेंसी के जोनल मैनेजर पुरुषोतम कुमार के साथ गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे। ग्रामीणों ने सरकारी कार्यों में बाधा उत्पन्न किया। इस कार्य के लिए दूसरे दिन पुलिस से सहयोग ली गई लेकिन पुलिस की मौजूदगी में ग्रामीणों ने दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की।

उधर ग्रामीणों ने जेई व उनके साथ स्मार्ट मीटर लगाने गए कर्मियों पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली कर्मी पुरुष की गैर मौजूदगी में घर में घुसकर स्मार्ट मीटर लगाने का काम कर रहे थे। ग्रामीणों ने विद्युत कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि विद्युत कर्मियों द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने के एवज में रुपये की वसूली की जा रही थी।

घर में लगे पुराने मीटर को हथौड़ी से तोड़ा जा रहा था। मना करने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी गई। विरोध करने पर बिजली कर्मियों ने गांव के ट्रांसफार्मर का कनेक्शन छोड़ा दिया जिस कारण हंगामा हुआ है। ग्रामीणों के आवेदन पर संजय कुमार मेहता, इंदु देवी, चंद्रावती देवी, वीरेंद्र मेहता, बालकेश मेहता, दिलकश मेहता समेत 50 से अधिक ग्रामीणों का हस्ताक्षर है।

स्मार्ट मीटर तेजी से घूमता है... शिकायत पर बिजली विभाग ने लगाई गजब की तरकीब, गांव वाले तुरंत हो गए तैयार

Smart Meter in Bihar : स्मार्ट मीटर की शिकायत सुन माथा पकड़कर बैठे जेई, फिर दौड़कर भागे बिजली विभाग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।