Heat Wave In Bihar: बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी, औरंगाबाद में 10 तो शेखपुरा और सोनपुर में 4 की हीटवेव से मौत
बिहार समेत देश के अधिकांश हिस्सों में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बिहार में हीटवेब से मौत के आंकड़े डरा रहे हैं। औरंगाबाद में गुरुवार को हीट वेव से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं शेखपुरा और सोनपुर में 2-2 लोगों मौत की खबर है। भीषण गर्मी और हीटवेव ने अस्पतालों में मरीजों की संख्या को बढ़ा दिया है।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बिहार में भीषण गर्मी का कहर जारी है। बिहार में हीटवेब के कारण मौत के डराने वाले आंकड़े आ रहे हैं। औरंगाबाद की बात करें, तो औरंगाबाद में गुरुवार को हीट वेव की चपेट में आने से 10 लोगों की मौत हो गई। वहीं, सैंकड़ों लोगों के बीमार होने की भी खबर है। हीटवेव की चपेट में आने से हुई मौतों में अधिकांश बुजुर्ग हैं, जिनकी उम्र 50 से 80 साल बताई जा रही है।
सदर अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सकों ने हीट वेव के कारण मौत होने की पुष्टि नहीं किया है। चिकित्सकों का कहना है कि अधिकतर ग्रामीण अस्पताल में मृत पहुंचे थे। पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा कि मौत का मुख्य कारण क्या है। हालांकि मृतक के स्वजनों ने बताया कि लू लगने के कारण उनके परिवार की मौत हुई है। जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें अधिकांश को बुखार की शिकायत थी। सदर अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि हीट वेब के कारण मौत हुई है या नहीं यह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। मृतकों का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है।
शेखपुरा में भी भीषण गर्मी से दो की मौत
शेखपुरा जिले में भी हीटवेव की चपेट में आने के कारण दो लोगों की मौत हो गई। जिनकी मौत हुई है, उनमें एक आंगनबाड़ी सहायिका और एक युवक शामिल है।बरबीघा की रहने वाली 52 वर्षीय सहायिका की लू लगने से बुधवार की रात में ही मौत हो गई। वहीं, कबीरपुर गांव के 28 वर्षीय के युवक की बगीचा में लू लगने के मौत हो गई।
सोनपुर में भीषण गर्मी में लू लगने से दो महिलाओं की मौत
भीषण गर्मी के दौरान लू लगने से सारण के सोनपुर प्रखंड में एक वृद्ध समेत दो महिलाओं की मौत की सूचना है। इस संबंध में गांव के मुखिया ने बताया कि भीषण गर्मी के कारण विश्वनाथ सिंह की पत्नी लगभग 74 वर्षीय निर्मला देवी तथा दुर्गेश सिंह की 53 वर्षीय पत्नी संगीता देवी की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से निर्मला देवी लगभग तीन दिनों से लू की चपेट में आ जाने से बीमार थी। हालांकि, नयागांव थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें मौत की कोई सूचना नहीं है। इसे लेकर दोनों परिवार वालों में कोहराम मचा हुआ है।यह भी पढ़ें: बिहार में भीषण गर्मी का कहर, 14 लोगों ने दम तोड़ा, 337 बच्चे बीमार; 8 जून तक स्कूलों को बंद रखने का आदेश
नरसंहार के गुनहगारों पर चुप क्यों हैं तेजस्वी यादव? नीतीश के प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष से पूछे तीखे सवाल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।