Bihar Heatwave News: बढ़ती गर्मी के प्रकोप से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, हीटवेव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश जारी
औरंगाबाद में अप्रैल के पहले सप्ताह से गर्मी का प्रकोप बढ़ने के कारण सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है और स्वास्थ्य विभाग गर्मी को देखते हुए अलर्ट हो गया है। गर्मी के चलते सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डॉ. भोला भाई एवं प्रबंधक हेमंत राजन ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक की। इस बैठक में अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में पालन करने का निर्देश भी दिया गया।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। औरंगाबाद में गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा है। अप्रैल के पहले सप्ताह से सड़क पर निकलना मुश्किल हो गया है। गर्मी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। सदर अस्पताल में उपाधीक्षक डा. भोला भाई एवं प्रबंधक हेमंत राजन ने चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक किया।
वरीय अधिकारियों से प्राप्त निर्देश के आलोक में पालन करने का निर्देश दिया। जानकारी देते हुए अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन ने बताया कि बैठक में कई अहम निर्णय लिए हैं। सभी चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों को बढ़ती गर्मी को देखते हुए अलर्ट रहने को कहा गया है।
10 बेड का डेडिकेटेड लू वॉर्ड बनाया गया
अस्पताल परिसर में 10 बेड का विशेष डेडिकेटेड लू वॉर्ड बनाया जा रहा है। इस वॉर्ड में मरीजों की उपचार से संबंधित दवा से लेकर सभी व्यवस्था होगी। सभी वॉर्ड में खराब पड़े एसी, कूलर एवं पंखा को मरम्मत किया जा रहा है।मरम्मत कार्य तेजी से चल रहा है। शीघ्र ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा। पेयजल की व्यवस्था सुद़ढ़ किया जा रहा है। अस्पताल परिसर में 1000 लीटर का आरओ प्लांट है जिसे मरम्मत किया जा रहा है। इसी प्लांट से वॉर्डों में ठंडा पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा अन्य चार आरओ प्लांट की मरम्मत हो रही है।
बनाई जा रही है रेपिंड रिस्पॉन्स टीम
बताया गया है कि पहले से आरओ प्लांट चालू है परंतु गर्मी को देखते हुए मरम्मत कराया जा रहा है ताकि आगे कोई परेशानी न हो। प्रबंधक ने बताया कि इमरजेंसी कॉल के लिए रेपिड रिस्पॉन्स टीम बनाई जा रही है। मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी।सभी सुविधाएं बहाल की जा रही है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. भोला भाई ने बताया कि हल्के ढीले सूती वस्त्र पहने तथा चश्मा, छाता एवं जूता पहनकर घर से निकलें। चक्कर आने, मितली आने पर छायादार स्थान पर आराम करें तथा शीतल पेयजल या उपलब्ध हो तो फल का रस, लस्सी, मट्ठा का सेवन करें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।