Move to Jagran APP

बिहार में कब रुकेंगी फाइनेंस कर्मियों से लूट की वारदातें? औरंगाबाद में मार-पीटकर 1.25 लाख रुपये लूट ले गए बदमाश

बिहार के औरंगाबाद में अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के पास गुरुवार शाम कार सवार बदमाशों ने भारत फाइनेंस कर्मी भीम कुमार सिंह से एक लाख 25 हजार रुपये नगदी लूट लिया। बदमाशों ने कर्मी से उसका मोबाइल और बाइक का चाभी छीन लिया। बदमाशों ने समूह की बैठक से राशि संग्रह कर बाइक से लौट रहे फाइनेंसकर्मी को बीच सड़क पर रोककर इस घटना को अंजाम दिया।

By Manish Kumar Edited By: Mohit Tripathi Updated: Fri, 09 Feb 2024 06:29 PM (IST)
Hero Image
Aurangabad News: संकेत के लिए प्रयोग की गई फोटो।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। बिहार के औरंगाबाद में कासमा थाना क्षेत्र के अरथुआ इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के पास गुरुवार शाम कार सवार बदमाशों ने भारत फाइनेंस कंपनी कार्यालय मदनपुर के एसएम भीम कुमार सिंह से एक लाख 25 हजार रुपये नगदी लूट लिया। बदमाशों ने कर्मी से उसका मोबाइल और बाइक का चाभी छीन लिया।

टंडवा थाना क्षेत्र के मनसा बिगहा गांव निवासी फाइनेंस कर्मी कासमा थाना क्षेत्र के धनावां गांव से समूह की बैठक कर राशि को संग्रह कर बाइक से गांव लौट रहे थे। शाम करीब सात बजे जैसे ही इंजीनियरिंग कॉलेज मोड़ के पास पहुंचे कि कार पर सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोकवाया।

बाइक रोकते कार से उतरे तीन की संख्या में रहे बदमाशों ने मारपीट करने लगे। पास रहे रुपये रखा बैग के साथ मोबाइल और बाइक का चाभी छीनकर फरार हो गए। फाइनेंस कर्मी ने घटना की प्राथमिकी थाना में कराया है। पुलिस मामले की प्राथमिकी कर तहकीकात कर रही है।

ग्रामीण सड़कों पर लुटेरों का गिरोह सक्रिय

बता दें कि जिले में जीटी रोड से लेकर ग्रामीण सड़कों पर लूटपाट करने वाले बदमाशों का गिरोह सक्रिय हो गया है। पुलिस के द्वारा लूटपाट की घटना में शामिल बदमाशों को पकड़े नहीं जाने के कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं।  अपराध नियंत्रण को लेकर सड़कों पर पुलिस की गश्ती केवल दिखावे के लिए होती है।

क्या बोले ग्रामीण?

ग्रामीणों के अनुसार अपराध नियंत्रण में रात्रि के समय पुलिस सड़क पर कहीं दिखती नहीं है। दिन में केवल बालू और शराब के पीछे दौड़ती रहती है।

यह भी पढ़ें: नाबालिग किशोरी को बहला-फुसलाकर ले जाया जा रहा था नेपाल, तभी एसएसबी के जवानों की पड़ गई नजर फिर...

साथियों के साथ वीडियो बना रहे थे तभी..., छत्तीसगढ़ में तालाब में डूबने से बिहार के रहनेवाले 2 बीटेक छात्रों की मौत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।