Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

भारत का कोरोना टीका विश्व में विश्वसनीय : सांसद

सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में सांसद सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को कोरोना का टीका लिया।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Mar 2021 06:34 PM (IST)
Hero Image
भारत का कोरोना टीका विश्व में विश्वसनीय : सांसद

औरंगाबाद : सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 टीकाकरण केंद्र में सांसद सुशील कुमार सिंह ने शनिवार को कोरोना का टीका लिया। टीका लेने के बाद कहा कि जब पूरा विश्व कोविड-19 से तबाह था, तब सबसे पहले भारत ने इस वैश्विक महामारी का टीका बनाया। भारत के टीके को न सिर्फ विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने सही बताया, बल्कि पूरे विश्व में इसकी विश्वसनीयता है।

सांसद ने कहा कि सभी लोग टीका लेकर इस महामारी से अपना बचाव करें। हमारे राष्ट्रपति रामनाथ कोविद व पीएम मोदी टीका ले चुके हैं। टीके को लेकर कोई संशय रखने की जरूरत नहीं है। टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। उन्हें टीका लेने के बाद कुछ महसूस नहीं हुआ। कहा कि अभी कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। अब भी कोविड-19 के सभी गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। मास्क जरूर लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। सांसद के साथ भाजपा नेता उनके भाई सुनील सिंह के अलावे अश्विनी सिंह, रवि सिंह, रामसूचित सिंह, रवींद्र शर्मा, विनय शर्मा, विनोद सिंह, भरत सिंह व बिजेंद्र सिंह ने टीका लिया।

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि जिले में सदर अस्पताल के अलावा 27 जगहों पर टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है। अभी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का आधार कार्ड पर टीका दिया जा रहा है। अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. विकास कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. रविरंजन, डॉ. विनय कुमार सिंह, डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप सिंह, डीपीएम डॉ. कुमार मनोज, उपप्रमुख मनीष कुमार, विनय सिंह, मितेंद्र कुमार सिंह, अरुण सिंह, नलिनी रंजन, मृत्युंजय सिंह मौजूद रहे।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें