KK Pathak सर इधर भी ध्यान दीजिए! यहां एक ही कमरे में पढ़ते हैं 8 कक्षाओं के छात्र, खुले आसमान के नीचे बनता है मिड डे मील
औरंगाबाद में एक ऐसा स्कूल मौजूद है जिसमें सिर्फ 1 ही कमरा है और उसी कमरे में कक्षा एक से आठ तक के छात्र पढ़ाई करते हैं। हमें मालूम है कि आपको यह बात थोड़ी अटपटी लग रही होगी लेकिन यही सच्चाई है। ओबरा प्रखंड में बने इस स्कूल की हालत बेहद खराब है। स्कूल में कुल 255 छात्रों का नामांकन है लेकिन आते सिर्फ 55 से 50 बच्चे हैं।
बच्चे कम और शिक्षक ज्यादा
अगर भूमि राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री है, तो 24 घंटे के अंदर विद्यालय बनाने के लिए एनओसी देंगे। हमसे इस संबंध में किसी ने कोई संपर्क नहीं किया है। - अरुण कुमार सिंह, अंचलाधिकारी, ओबरा
मध्य विद्यालय, हसनपुरा परिसर में भवन बनाने के लिए विभाग को प्रस्ताव भेजा जाएगा। सीओ ने अब तक एनओसी क्यों नहीं दिया, इसे देखा जाएगा। छात्र-छात्राओं को भवन उपलब्ध कराना शिक्षा विभाग की जिम्मेवारी है। - दीपक कुमार, डीपीओ सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, ओबरा