Bihar News: मनरेगा के जॉबकार्ड को 31 दिसंबर तक करें आधार से लिंक, नहीं तो होगी अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई
औरंगाबाद के प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा किया। पंचायत रोजगार सेवक पीटीए एवं सभी को हर हाल में 31 दिसंबर तक मजदूरों का जाबकार्ड आधार से लिंक करने का निर्देश दिया। कहा कि अपने क्षेत्र में रहकर काम करें। पदाधिकारी ने मनरेगा से रोपे गए पौधे की समीक्षा भी की।
संवाद सूत्र, ओबरा (औरंगाबाद)। प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में कार्यक्रम पदाधिकारी सरस्वती कुमारी ने मनरेगा कर्मियों के साथ बैठक कर योजनाओं की समीक्षा किया।
पंचायत रोजगार सेवक, पीटीए एवं सभी को हर हाल में 31 दिसंबर तक मजदूरों का जॉब कार्ड आधार से लिंक करने का निर्देश दिया। कहा कि अपने क्षेत्र में रहकर काम करें। कहीं परेशानी हो तो बताएं, उसका निराकरण किया जाएगा।कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि मनरेगा के जाब कार्डधारी श्रमिकों का कार्ड शत-प्रतिशत आधार से लिंक करें। सतत जीविकोपार्जन के तह हो रहे शेड निर्माण का कार्य 15 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया। नए आंगनबाड़ी केंद्र तथा विद्यालय के चारदीवारी निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा।
पदाधिकारी ने मनरेगा से रोपे गए पौधे की समीक्षा किया। बताया कि पौधे के बारे में अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराएं। वन पोषक को समय से मानदेय भुगतान करना सुनिश्चित करें।कार्य में जो कर्मी लापरवाही बरतेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधूरे पड़े योजना को पूरा करने का आदेश दिया। कनीय अभियंता सोनी कुमारी, पीटीए दीनानाथ, धनंजय राय, वीरेंद्र तिवारी, अकाउंटेंट अमर कुमार उपस्थित थे।
यह भी पढ़ेंBihar News: आखिर नीतीश कुमार ही आए काम... सीट शेयरिंग पर कर दिया समाधान; इंडी गठबंधन के सभी दलों ने भी भर दी हामीKK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।