MLA के आते ही कई अतिथि छोड़ गए मंच, आखिर क्या हुई बात? विधायक बोले- कुछ लोग ऐसे निकले जैसे कि...
अखिल भारतीय पान महासंघ की जिला इकाई द्वारा आयोजित जन जागृति अभियान सह सम्मान समारोह में विधायक ऋषि कुमार और उनकी पत्नी के आगमन पर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता और अन्य कई अतिथि मंच से उतरकर बाहर निकल गए। विधायक ने कहा कि वे आरक्षण बढ़ाने के लिए संघर्ष करेंगे और अपनी सरकार बनाने पर इसे लागू करेंगे। कार्यक्रम में हमारा आरक्षण वापस दो के नारे भी लगे।
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। अखिल भारतीय पान महासंघ की जिला इकाई द्वारा नवयुवक दुर्गा क्लब में जन जागृति अभियान सह सम्मान समारोह का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता गणेश राम और संचालन संदीप तांती ने किया।
कार्यक्रम में सब कुछ ठीक चल रहा था कि तभी क्षेत्रीय विधायक ऋषि कुमार और उनकी पत्नी अदिति मंच पर पहुंचे। उनके आते ही मंच पर हलचल बढ़ गई और फिर अचानक से महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी गुप्ता मंच से उतरकर बाहर निकल गए। तब राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष हीरामणि तांती मंच को संबोधित कर रही थीं।
संबोधन के बाद वह भी आयोजन स्थल से बाहर चली गई। उनके साथ ही कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शशि भूषण तांती, प्रदेश महासचिव डीसी कश्यप एवं अन्य कई अतिथि कार्यक्रम स्थल से बाहर चले गए। इनके साथ ही दर्शक दीर्घा भी काफी खाली हो गया।
विधायक और उनकी पत्नी को मुख्य पार्षद अंजली गुप्ता, उपमुख्य पार्षद कमला देवी, वार्ड पार्षद रीमा देवी, गुलाबचंद तांती, गनौरी प्रसाद, ममतेश कुमार एवं अन्य द्वारा सम्मानित किया गया।
जब संबोधन की बारी आई तो विधायक ऋषि कुमार ने कहा कि कुछ लोग ऐसे चले गए जैसे लगा कि मैं खा जाऊंगा। मैं आदमी नहीं खाता। जनता का निर्वाचित प्रतिनिधि हूं और हमारा दायित्व है कि हम आपके हर सुख दुख में शामिल हों। मुझे ससम्मान बुलाया गया था और इसलिए मैं यहां आपके बीच हूं। उन्होंने आयोजकों को आमंत्रण के लिए धन्यवाद भी दिया। सूत्रों के अनुसार नेता को बुलाने से हुई नाराजगी में ऐसी स्थिति बनी।
हमारी सरकार करेगी आरक्षण लागू : विधायक
विधायक ने कहा कि आरक्षण बढ़ाने के लिए वे सदन से सड़क तक संघर्ष करने के लिए तैयार हैं। बिहार में उनकी सरकार ने आरक्षण का दायरा बढाया। केंद्र सरकार से इसे नौवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग की गई लेकिन केंद्र सरकार ने ऐसा नहीं किया।उन्होंने कहा कि जब भी उनकी सरकार बनेगी तो हर हाल में यह आरक्षण लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई पुल को स्वीकृत कराया लेकिन नई योजना देने के नाम पर उसे रोक दिया गया। मतलब एनडीए अपना प्रतिनिधि भी यहां से बनाना नहीं चाहती।
वह किस मुंह से यहां से वोट मांगेंगे। जब वह काम भी नहीं कर रहे और विधायक द्वारा कराए जा रहे कामों को रोक भी दे रहे हैं। अदिति ने कहा कि जब भी लोगों को उनकी जरूरत होगी वे उपस्थित रहेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।