Bihar Politics: 'PoK हमारा, हम उसे लेकर रहेंगे' बिहार में अमित शाह की हुंकार, कहा- एटम बम से नहीं डरते
केंद्री गृहमंत्री अमित शाह ने बिहार के काराकाट में जनसभा संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस कहती है पाकिस्तान के पास एटम बम है उससे पीओके मत मांगो। मैं कहना चाहता हूं कि हम मोदी के कार्यकर्ता है हम एटम बम से नहीं डरते। शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। हमें कोई नहीं रोक सकता है।
उपेंद्र कश्यप, दाउदनगर (औरंगाबाद)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को बिहार को काराकाट लोकसभा क्षेत्र के दाऊदनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस कहती है पाकिस्तान के पास एटम बम है, उससे पीओके मत मांगो। मैं आज यहां से कहना चाहता हूं कि हम पीएम मोदी के कार्यकर्ता है, हम एटम बम से नहीं डरते हैं।गृह मंत्री ने स्पष्ट रूप कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का है, रहेगा और हम उसे लेकर रहेंगे। हमें कोई नहीं रोक सकता है।
इस दौरान अमित शाह ने नरेंद्र मोदी की तुलना विपक्ष के नेताओं से की और कहा कि विपक्ष के पास प्रधानमंत्री मोदी जैसा एक भी नेता नहीं है।
एक तरफ घोटाले वालों का गठबंधन, दूसरी तरफ...
अमित शाह ने कहा कि एक तरफ 12 लाख करोड़ रुपये का घोटाला करने वालों का गठबंधन है और दूसरी तरफ 25 वर्ष से मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री रहते हुए भी बेदाग रहने वाले नरेंद्र मोदी हैं।उन्होंने कहा कि एक तरफ चांदी का चम्मच लेकर पैदा लेने वाले लोग हैं, दूसरी तरफ अति पिछड़ा चाय बेचने वाले का बेटा नरेंद्र मोदी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।