बिहार में पहले चरण के चुनाव से पहले RJD की बढ़ी टेंशन, इस जिले में पार्टी के चुनावी कार्यालय में चली ताबड़तोड़ छापामारी
Raid on RJD election Office बिहार में पहले चरण के चुनाव से पहले राजद के चुनावी कार्यालय पर छापामारी की गई है। मामला औरंगाबाद जिले का है। नगर थाना क्षेत्र के फारम के पास स्थित राजद के मधुरम होटल स्थित चुनावी कार्यालय में बुधवार की सुबह छापामारी की गई। यह छापामारी राजद कार्यालय से रुपये बांटने की शिकायत पर की गई।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Lok Sabha Election 2024: नगर थाना क्षेत्र के फारम के पास स्थित राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मधुरम होटल स्थित चुनावी कार्यालय में बुधवार की सुबह छापामारी की गई। उड़नदस्ता टीम के अधिकारियों के साथ एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय ने छापामारी की।
चार घंटे तक कार्यालय में चली छापामारी
बताया जाता है कि राजद कार्यालय से रुपये बांटने की शिकायत टीम को मिली थी। छापामारी की गई तो यहां से 50 हजार रुपये नगद बरामद हुए।
इसके अलावा अधिकारियों को न रुपये मिले और न कोई आपत्तिजनक सामान। सुबह आठ बजे छापेमारी प्रारंभ हुई जो करीब चार घंटे तक चली। अधिकारियों ने होटल के सभी कमरे की तलाशी लिया।
बरामद रुपयों को नहीं किया गया जब्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि सूचना पर छापामारी की गई थी परंतु कुछ बरामद नहीं हुआ। 50 हजार रुपये मिले हैं परंतु उसे जब्त नहीं किया जाएगा।
सूचना पर छापेमारी होना चुनाव के दौरान आम बात है। छापेमारी के दौरान मौजूद राजद कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया।
पूर्व विधायक सुरेश मेहता, उदय उज्जवल एवं जिला प्रवक्ता डा. रमेश यादव ने कहा कि विरोधी हताश हो गए हैं जिस कारण छापेमारी करा रहे हैं। सत्ता का दुरुपयोग हो रहा है।50 हजार रुपये लेकर कोई भी व्यक्ति चल सकता है और यहां इतने ही रुपये मिले उसे जब्त कर अधिकारी ले गए। अधिकारियों को कानून से कोई मतलब नहीं है। बताया जाता है कि जब्त रुपये 100 के नोट के बंडल थे।
ये भी पढ़ें:छठी लोकसभा में सबसे कम उम्र के सांसद निर्वाचित हुए थे लालू प्रसाद, इस नेता को हराकर पहुंचे थे संसदBihar Politics: मिथिलांचल में किसे मिलेगा 'पचपनिया' का साथ? 40 प्रतिशत वोट के लिए NDA और महागठबंधन में सीधी टक्कर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।