Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

स्टेशनों का विकास रेलवे की प्राथमिकता : डीआरएम

औरंगाबाद। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने मीडिया के साथ वर्चुअल बैठ

By JagranEdited By: Updated: Thu, 20 Aug 2020 06:19 AM (IST)
Hero Image
स्टेशनों का विकास रेलवे की प्राथमिकता : डीआरएम

औरंगाबाद। पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंडल के डीआरएम पंकज सक्सेना ने मीडिया के साथ वर्चुअल बैठक कर रेलवे स्टेशनों पर हुए विकास के बारे में बताया। डीआरएम ने कहा कि रेलवे स्टेशनों का विकास एवं यात्री सुविधा बेहतर बनाना रेलवे की प्राथमिकता है। इसी प्राथमिकता के तहत मंडल के रेलवे स्टेशनों पर विकास के कई कार्य कराए गए हैं। लॉकडाउन में भी कार्य कराए जा रहे हैं। अनुग्रह नारायण रेलवे स्टेशन पर कराए गए विकास की चर्चा करते हुए कहा कि आरक्षित व अनारक्षित टिकट के नये भवन का निर्माण कराया गया है। वीआइपी रूम की सुविधा एवं पुरुष और महिला के अलग- अलग वातानुकूलित प्रतिक्षालय की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले सिस्टम एवं दिव्यांगों के लिए शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। स्टेशन परिसर में 100 फीट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया है। गुड्स शेड व वार्फ का विकास कराया गया है। उपरी पैदल पुल का निर्माण कराया जा रहा है। डीआरएम ने बताया कि फेसर स्टेशन पर हाइ लेवल प्लेटफार्म का निर्माण, शेड का नवीनीकरण एवं काष्ठा में प्लेटफार्म शेड का नवीनीकरण कार्य कराया गया है। इस्माइलपुर में प्लेटफार्म का विस्तार के अलावा अन्य कार्य कराए गए हैं। चिरैला पौथू में प्लेटफार्म का विकास एवं शौचालय की सुविधा, रफीगंज में वातानुकूलित प्रतीक्षालय एवं शौचालय का निर्माण कराया गया है। डीआरएम ने मंडल के अन्य रेलवे स्टेशनों पर कराए गए विकास के बारे में बताया। कहा कि लॉकडाउन में भी प्रवासी एवं अन्य श्रमिकों को रोजगार के लिए विकास के कार्य कराए जा रहे हैं। अपर मंडल रेल प्रबंधक अतुल कुमार, वरीय मंडल अभियंता समन्वय एचसी यादव, वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक सुधांशु रंजन, वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष मिश्रा, वरीय मंडल विद्युत अभियंता एके श्रीवास्तव, वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता गौरव कुमार शामिल रहे। दो स्टेशनों पर लगेगा देव सूर्य मंदिर का बोर्ड :

एएनरोड एवं रफीगंज रेलवे स्टेशन पर देश प्रसिद्ध देव सूर्य मंदिर का बोर्ड लगेगा। बोर्ड के मध्यम से श्रद्धालुओं को देव जाने की जानकारी प्राप्त होगी। दिए गए सुझाव पर डीआरएम ने इसके लिए वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक रूपेश कुमार को निर्देश दिए। डीआरएम ने कहा कि यह देख लिया जाएगा की दोनों स्टेशनों से देव जाने की बस सुविधा की क्या व्यवस्था है। डीआरएम को बताया गया कि जिस रेलवे स्टेशन के अंतर्गत कोई बड़ा पर्यटन या धर्मस्थल होता है उस स्टेशन पर उस स्थल का रेलवे द्वारा बोर्ड लगा होता है पर औरंगाबाद जिले के एक भी रेलवे स्टेशन पर रेलवे के द्वारा देव सूर्य मंदिर का बोर्ड नहीं लगाया गया है। एएन रोड स्टेशन का फ्रंट भाग का स्वरूप देव सूर्य मंदिर की तरह करने का रेलवे का प्रस्ताव पर डीआरएम ने कहा कि इसकी सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। डिजाइन कर लिया गया है। शीघ्र ही यह कार्य होगा।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें