Move to Jagran APP

ATM Card लेकर भागा युवक... पीछा किया तो कार में बैठकर हो गया फुर्र; 20 मिनट बाद हुआ कुछ ऐसा, खिसक गई पैरों तले जमीन

Bihar Crime News आपने एटीएम फ्रॉड की कई खबरें पढ़ी होंगी। परंतु बिहार में एक ऐसा मामला सामने आया है जैसा नहीं सुना होगा। एक युवक ने एटीएम से पैसे निकालने में मदद की। इसके बाद कार्ड लेकर भागने लगा। भागते-भागते उसने रास्ते में कार्ड फेंक दिया। जब पीड़ित को कार्ड मिला तो बैंक खाता खाली हो चुका था। यह सब महज 20 मिनट में हो गया।

By UPENDRA KASHYAPEdited By: Yogesh SahuUpdated: Tue, 12 Dec 2023 08:45 PM (IST)
Hero Image
मदद करने के नाम पर ले भागा एटीएम कार्ड, कर ली एक लाख रुपये की निकासी
संवाद सहयोगी, दाउदनगर (औरंगाबाद)। एटीएम में अगर आप रुपये निकालने जाते हैं तो किसी भी परिस्थिति में अपरिचित व्यक्ति से कतई मदद न लें। अन्यथा मदद लेना आपको महंगा पड़ सकता है।

ऐसा ही एक मामला प्रखंड के खैरा गांव निवासी विश्वनाथ कुमार से जुड़ा है। विश्वनाथ सोमवार को दाउदनगर-पटना रोड स्थित एचडीएफसी बैंक के नीचे एटीएम में रुपये निकालने गए थे।

दो बार प्रयास किया, लेकिन रुपये नहीं निकले। उनको लगा कि खाते में राशि नहीं है। इस दौरान करीब 27 वर्ष उम्र का एक गोरा युवक, जो 10 कदम दूर खड़ा था, मदद करने की बात कहते हुए उनके पास आ गया।

पीड़ित ने निकाले थे महज चार हजार रुपये

विश्वनाथ ने बताया कि युवक ने 4000 रुपये की निकासी करा दी। विश्वनाथ जब रुपये गिनने लगे तब मशीन से एटीएम कार्ड बाहर आया और मददगार युवक उसे लेकर भाग गया।

कुमार का आरोप है कि जब वह उसका पीछा करने लगे तो उसने एटीएम कार्ड फेंक दिया। लेकिन जब उन्होंने उठाया तो पता चला कि एटीएम कार्ड इंडियन बैंक का है, लेकिन उनके नाम का नहीं है।

कार में बैठकर भागा युवक

वहीं, पहले से पास में खड़ी कार में बैठकर युवक युवा भाग गया। इस बीच वे इंडियन बैंक की जिनोरिया स्थित शाखा चले गए।

वहां जानकारी दी। खाता बंद कराया। फिर थाने गए और थाने में पुलिस ने उनसे इस मामले से संबंधित एक आवेदन मांगा, जो उन्होंने दे दिया।

इस बीच उनके द्वारा की गई 4000 रुपये की निकासी के लगभग 20 मिनट में एटीएम लेकर भागने वाले व्यक्ति ने एक बार में 75 हजार रुपये और दूसरी बार में 30 हजार रुपये की खरीदारी कर ली और विश्वनाथ कुमार का बैंक खाता खाली हो गया।

यह भी पढ़ें

Bihar Crime News: बेटे की चाहत में सनकी पति ने गर्भवती पत्नी को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत

Bihar Police Number: बिहार पुलिस को इस फोन नंबर पर दीजिए अपराधियों की सूचना, 24 घंटे रहेगा एक्टिव; इनाम भी मिलेगा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।