Move to Jagran APP

KK Pathak: एक्शन मोड में केके पाठक का शिक्षा विभाग, अब इस जिले के शिक्षकों पर गिरी गाज; ये है वजह

KK Pathak News बिहार में लचर शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए केके पाठक का शिक्षा विभाग हर स्तर पर काम कर रहा है। विभाग के अधिकारियों को लगातार निरीक्षण पर भेजा जा रहा है और कमियों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में निरीक्षण के दौरान औरंगाबाद में 25 शिक्षक विद्यालय से गायब मिले जिसके बाद उस पर कार्रवाई की गई।

By Shubham Kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 19 May 2024 04:33 PM (IST)
Hero Image
KK Pathak: एक्शन मोड में केके पाठक का विभाग, अब इस जिले के शिक्षकों पर गिरी गाज (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। KK Pathak News सरकारी विद्यालयों की जांच लगातार हो रही है। विभिन्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों के द्वारा विद्यालयों की जांच की जा रही है। विद्यालय से गायब रहने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की जा रही है। वेतन कटौती हो रही है। विद्यालय से गायब रहने वाले 25 शिक्षकों पर वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है।

स्थापना डीपीओ दयाशंकर सिंह ने बताया कि 13 मई 2024 को विद्यालयों की जांच की गई थी। जांच के क्रम में 25 शिक्षक बगैर सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित मिले थे। 25 शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती की गई है। संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया गया है कि उक्त सभी शिक्षकों की सेवापुस्तिका में इस आशय का अंकन करना सुनिश्चित करेंगे।

साथ ही संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व चिन्हित मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि आशय की पुष्टि सुनिश्चित कराते हुए प्रतिहस्ताक्षरित करेंगे। वेतन विपत्र अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती करते हुए उपस्थापित करेंगे।

निरीक्षण के दौरान ये लोग मिले गायब

डीपीओ ने बताया कि गायब रहने वालों में बारुण प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय तेलडीहा के शिक्षक अजीत कुमार सिंह, श्वेता कुमारी, मदनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय खिरियावां की संगीता कुमारी, औरंगाबाद प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय नेतलाल बिगहा के गीता, उज्जवल कर्ण, डिंपल कुमारी, नबीनगर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मंझियावां की संजू कुमारी, हरिनारायण व कौशल किशोर, उच्च विद्यालय हसपुरा के कुमारी उषा, श्रीकांत कुमार, अमोद कुमार, संजीत कुमार, अशोक कुमार प्रयदर्शी, संजीव रंजन, ज्योति कुमारी, आशा कुमारी, चंद्रशेखर सिंह, गोह प्रखंड के मध्य विद्यालय भीमलीचक के संगीता कुमारी, प्राथमिक विद्यालय जुजहरपुर के अभिनाश कुमार शुक्ला, देव प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय चिंगी के अक्षय कुमार, प्राथमिक विद्यालय बसरी के सिकंदर आलम, ओबरा प्रखंड के मध्य विद्यालय खरांटी की स्वीटी कुमारी एवं प्राथमिक विद्यालय काशी बिगहा के चंदन कुमार चंदन शामिल हैं।

उच्च विद्यालय हसपुरा से एक दिन में 9 शिक्षक गायब मिले

उन्होंने बताया कि विद्यालयों की लगातार जांच चल रही है। जांच में गायब रहने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि उच्च विद्यालय हसपुरा से एक दिन में नौ शिक्षक गायब मिले। नौ शिक्षकों का बगैर सूचना का गायब होना विद्यालय की व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। इसके अलावा कई ऐसे विद्यालय हैं, जहां दो से तीन शिक्षक गायब मिले हैं। ऐसे में सख्ती के साथ सुधार करने की जरूरत है।

इसके अलावा 11 मई 2024 की जांच में 22, 10 मई को 18, नौ मई को 10, आठ मई को 11, सात मई को छह, छह मई को 20, चार मई को 12, तीन मई को 14 एवं दो मई की जांच में 20 शिक्षक-शिक्षिकाएं बगैर सूचना के विद्यालय से गायब मिले हैं। गायब शिक्षकों का अनुपस्थित अवधि का वेतन कटौती की कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Teachers Salary: तो इस वजह से बिहार के शिक्षकों को नहीं मिल रही सैलरी, सामने आ गई पूरी सच्चाई

KK Pathak News: केके पाठक का मिशन कैसे होगा पूरा? इंटर की पढ़ाई के बीच आ रही बड़ी बाधा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।