Move to Jagran APP

Bihar Vegetable Price: बिहार में 280 रुपये KG बिक रहा लहसुन, 300 का धनिया पत्ता; आम आदमी की जेब पर पड़ा डाका

औरंगाबाद में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। टमाटर बेंगलुरु और लहसुन नैनीताल से आ रहा है। लहसुन की कीमत 280 रुपये किलो तक पहुंच गई है। सब्जियों के दाम बढ़ने से आम आदमी का बजट बिगड़ गया है। धनिया पत्ता 300 रुपये किलो है। फरसबीन 120 फूलगोभी 100 हरी मिर्च 80 भिंडी बैंगन टमाटर खीरा कद्दू नेनुआ परवल चुकंदर 40 से 59 रुपये किलो बिक रहा है।

By Shubham Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 26 Aug 2024 05:18 PM (IST)
Hero Image
बिहार में सब्जियों के बढ़ते दामों ने बिगाड़ा रसोई का बजट। जागरण
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। महंगाई की मार से आमजन बेचैन हैं। बाजार में महंगाई की आवाज सुनाई देने लगी है। वर्षा के इस मौसम में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। मंडी हो या खुदरा बाजार हर जगह सब्जियों के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आमजन के घरों का बजट बिगड़ गया है। लोग पहले सब्जी किलो से खरीदते थे जो अब पाव तक पहुंच गया है।

जागरण टीम ने जब सोमवार को बाजार की पड़ताल किया तो यह सामने आया कि सब्जी के भाव आसमान छू रहे हैं। सब्जी बेच रहे दुकानदार प्रकाश मेहता ने बताया कि पहले के अनुसार, सब्जियों की दामों में बढ़ोतरी अधिक हुई है। सब्जियों के दाम बढ़ने का मुख्य कारण आपूर्ति न होना है। बाहर से सब्जी आने के कारण इसका दाम बढ़ गया है।

किस भाव बिक रही सब्जियां

सबसे अधिक 280 रुपये किलो लहसुन बिक रहा है। धनिया पत्ता 300 रुपये किलो है। फरसबीन 120, फूलगोभी 100, हरी मिर्च 80, भिंडी, बैंगन, टमाटर, खीरा, कद्दू, नेनुआ, परवल, चुकंदर, 40 से 59 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज 50, आलू 40 रुपये किलो हो गया है। अदरक 100, शिमला मिर्च 120, फूलगोभी 100, कंदा 50, बोदी 80, खेख्सा 60 रुपये किलो हो गया है।

मंटू मेहता, दिलीप मेहता एवं पप्पू मेहता ने बताया कि गोभी रांची, टमाटर, हरी मिर्ची, करेला, बंधागोभी, बोदी, फरसबीन बंगलौर, खेख्सा व परवल पश्चिम बंगाल से आ रहा है। लहसुन की मांग बाजार में अधिक है परंतु उसके दाम कम होने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं। औरंगाबाद में लहसुन नैनीताल से आ रहा है। 280 से लेकर 350 रुपये किलो बिक रहा है।

'इस वर्ष सब्जी के धाम अधिक हैं'

बाजार में सब्जी खरीद रहे सेवानिवृत्त बीडीओ नरेंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष सब्जी के दाम अधिक हैं। आलू व प्याज महंगा हो गया है जिसका असर घरों के बजट पर पड़ रहा है। बाजार में फलों के दाम आसमान छू रहे हैं। खासकर पर्व-त्योहारों के दिनों में फलों का दाम बढ़ जाता है। सेब 160 से 300, केला 60 से 70, अनाज 200, मौसमी 60, नाशपाती 80 से 100 रुपये किलो बिक रहा है।

फल विक्रेता धनंजय कुमार गुप्ता ने बताया कि पहले के अनुसार सब्जी का दाम बढ़ा है। बाहर से फल आने के कारण दाम में बढ़ोतरी हुई है। सेब हिमाचल प्रदेश, अनार गुजरात, मौसमी एवं नाशपाती नासिक से आ रहा है।

बाजार में सब्जी की खरीदारी करने पहुंचे राकेश कुमार ने बताया कि पहले के अनुसार सब्जी की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। जो सब्जी एक किलो खरीदते थे उसे पावभर एवं आधा किलो खरीद रहे हैं। फल खरीद रहे अमन कुमार ने बताया कि फल के दामों में करीब डेढ़ गुणा बढ़ोतरी हुई है। फल का दाम बढ़ने के कारण आमजन परेशान हैं। खासकर पर्व त्योहार के दौरान नागरिकों को परेशान होना पड़ता है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।