Move to Jagran APP

Aurangabad News: औरंगाबाद में आफत की आंधी, 24 घंटे से बिजली गायब; पानी के लिए भटक रहे लोग

Aurangabad News पुलिस लाइन के पास निवासी राजीव कुमार एवं प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे से बिजली कटी हुई है। क्षतिग्रस्त तार को ठीक करने में बुधवार शाम पांच बजे तक किसी बिजली विभाग के कर्मी एवं अधिकारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। हम सभी परेशान हैं। पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

By Shubham Kumar Singh Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 24 Apr 2024 05:19 PM (IST)
Hero Image
औरंगाबाद में आफत की आंधी, 24 घंटे से बिजली गायब; पानी के लिए भटक रहे लोग
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। औरंगाबाद में मंगलवार शाम आई आफत की आंधी के साथ वर्षा व ओलावृष्टि ने भारी तबाही मचाई है। औरंगाबाद के कई मोहल्लों में 24 घंटे से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बाधित है। तेज आंधी के कारण बिजली का पोल टूट गया एवं तार क्षतिग्रस्त हो गया है।

कर्मा रोड पुलिस लाइन के पास दो पोल टूटकर गिर गया है। तार टूटकर सड़क पर बिखरा हुआ है। कई जगह पेड़ टूटकर बिजली की तार पर गिर गया है जिस कारण तार क्षतिग्रस्त हो गया। बिजली आपूर्ति बाधित होने का सबसे बड़ा असर पानी पर पड़ा है। पानी के लिए नागरिक परेशान हैं। एक घर से दूसरे घर पानी के लिए भटक रहे हैं।

'नहीं मिल रहा पीने का पानी'

स्नान करने एवं कपड़ा धोना तो दूर पीने की पानी नहीं मिल रहा है। पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पुलिस लाइन के पास निवासी राजीव कुमार एवं प्रशांत कुमार ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पांच बजे से बिजली कटी हुई है। क्षतिग्रस्त तार को ठीक करने में बुधवार शाम पांच बजे तक किसी बिजली विभाग के कर्मी एवं अधिकारी के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया। हम सभी परेशान हैं। पीने का पानी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि विभाग को सूचना दी गई है परंतु कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। बिजली विभाग संज्ञान ले और ठीक करे।

बिजली विभाग के प्रभारी कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार ने बताया कि कई जगह पर बिजली का तार डैमेज हो गया है। जहां ज्यादा डैमेज किया है वहां पहले ठीक किया जा रहा है। ठीक करने का प्रयास चल रहा है। नागरिकों को कोई परेशानी न हो इसको ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar के प्रशासन ने चला दिया बुलडोजर, चुनाव के बीच इस जिले में बड़ी कार्रवाई

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'मोदी सरकार ने 10 वर्षों में कुछ नहीं किया...', कटिहार में गरजे तेजस्वी यादव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।