Move to Jagran APP

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने मंच से फिर सुनाया गाना, जाते-जाते कार्यकर्ताओं को बताया वोट मैनेज करने का 'फंडा'

Tejashwi Yadav Rally तेजस्वी ने कहा कि औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने यहां के लिए कुछ नहीं किया। राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा नेता नहीं आपका बेटा बनकर सेवा करेंगे। बिहार में भाजपा के रथ को लालू प्रसाद ने रोका था और लोकसभा चुनाव में विजयी रथ को इंडी गठबंधन रोकेगा। भाजपा से न लालू डरे हैं न उनका बेटा डरेगा।

By Jagran News Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 10 Apr 2024 02:59 PM (IST)
Hero Image
तेजस्वी यादव ने मंच से फिर सुनाया गाना, जाते-जाते कार्यकर्ताओं को बताया वोट मैनेज करने का 'फंडा'
सनोज पांडेय, औरंगाबाद। औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के आरबीआर उच्च विद्यालय मैदान में बुधवार को आयोजित चुनावी सभा में अपने भाषण के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने मंच से भीड़ को गाना सुना समर्थन मांगा। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए गाना गाया - तुम तो धोखेबाज हो वादा करके भूल जाते हो, रोज-रोज मोदीजी तुम ऐसा करोगे, जनता रूठ जाएगी तो हाथ मलोगे।

उन्होंने आगे कहा कि रोजगार देने की घोषणा करने वाले मोदीजी नौकरी देना भूल गए। रेलवे को बेच दिया। केंद्र सरकार देश में बढ़ती महंगाई को नहीं रोक पाई। हमने बिहार में 17 माह के कार्यकाल में पांच लाख बेरोजगारों को नौकरी दी।

'भाजपा के रथ को लालू ने रोका था...'

तेजस्वी ने कहा कि औरंगाबाद के भाजपा सांसद ने यहां के लिए कुछ नहीं किया। राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा नेता नहीं आपका बेटा बनकर सेवा करेंगे। बिहार में भाजपा के रथ को लालू प्रसाद ने रोका था और लोकसभा चुनाव में विजयी रथ को इंडी गठबंधन रोकेगा। भाजपा से न लालू डरे हैं न उनका बेटा डरेगा।

तेजस्वी ने मंच से भीड़ को रमजान एवं रामनवमी में आपसी भाईचारा मजबूत बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग रामनवमी में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेंगे, ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है।

'अमित शाह पर चुटकी'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर चुटकी लेते हुए तेजस्वी ने कहा कि मंच से नीतीश के साथ गठबंधन न करने और हमेशा के लिए दरवाजा बंद करने की घोषणा की और कुछ ही दिनों बाद साथ हो गए।

विकासशील इंसान पार्टी के संरक्षक मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री सुरेंद्र यादव, काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भाकपा माले प्रत्याशी राजाराम सिंह की उपस्थिति में कहा कि भाजपा के पास धनबल है और राजद के पास जनबल। एक आदमी 10 वोट मैनेज करें चुनाव जीत जाएंगे। मुकेश सहनी ने कहा कि देश को राजा राज्य से मुक्ति दिलाना है। एकजुट होकर इंडी गठबंधन के प्रत्याशियों को विजयी बनाएं।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024 : बिहार में निषाद वोट की खींचतान, RJD क्या बढ़ा देगी JDU और BJP की टेंशन?

ये भी पढ़ें- PM Modi Rally In Bihar: बिहार में चुनावी जनसभा का अपना रिकॉर्ड तोड़ देंगे नरेंद्र मोदी! 2019 में की थीं 11 रैली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।