Bihar News पीएम मोदी के बिहार दौरे के बाद दो नेता सबसे अधिक चर्चा में रहे। एक उपेंद्र कुशवाहा और दूसरे चिराग पासवान। उपेंद्र कुशवाहा जब औरंगाबाद में मंच पर नहीं पहुंचे तो अटकलें तेज हो गई। हालांकि बाद में माजरा साफ हो गया। उपेंद्र कुशवाहा अभी लोकसभा चुनाव में काफी व्यस्त नजर आ रहे हैं। वहीं चिराग पासवान की भी चर्चा होने लगी।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Bihar Political News: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मंच पर नहीं आए जिसकी चर्चा होती रही।
पहले से यह सूचना थी कि उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) मंच पर आएंगे परंतु नहीं आए। कुछ माह पहले राजग में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा अपने क्षेत्र में सक्रिय रहे परंतु यहां आना मुनासिब नहीं समझा।
चर्चा यह थी कि पहले से उनके आगमन का समय निर्धारित था परंतु सरकारी कार्यक्रम होने के कारण मंच पर नहीं जा सके।
वहीं जनता न आने पर चर्चा के साथ कयास लगा रही है। लेकिन बाद में इसके पीछे वजह यह बताई गई कि उपेंद्र कुशवाहा काराकाट लोकसभा क्षेत्र में शनिवार को सक्रिय रहे। वह वहां जनता से मिल रहे थे। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के न आने की चर्चा भी होती रही। वैसे मंच पर चिराग के चाचा केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस एवं उनके भतीजा सांसद प्रिंस राज उपस्थित थे।
आरजेडी ने बताया 12th मैन
वहीं आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद से जब इन दोनों नेताओं के पीएम मोदी के मंच पर नहीं आने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा क्यों नहीं गए यह तो वो लोग ही बताएंगे। लेकिन एक बात हम लोग पहले से कह रहे थे कि चिराग पासवान या उपेंद्र कुशवाहा ये लोग 12th मैन है और 12th मैन को जब तक पिच पर नहीं उतर जाता है तब तक उनकी यही स्थिति रहती है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।