Move to Jagran APP

Bihar News: औरंगाबाद में तालाब से गेंद निकालने गए दो बच्चों की डूबने से मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने लगाया जाम

Aurangabad News बिहार के औरंगाबाद जिले से दो बच्चों के तालाब में डूबने की खबर है। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने औरंगाबाद-रफीगंज मार्ग को ब्लॉक कर दिया। इससे आने-जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले कुछ बच्चे तालाब किनारे गेंद से खेल रहे थे। खेलते-खेलते गेंद तालाब में चली गई थी।

By sanoj pandey Edited By: Yogesh Sahu Updated: Tue, 06 Aug 2024 09:28 AM (IST)
Hero Image
औरंगाबाद में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। Aurangabad News: औरंगाबाद में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैजनाथ बिगहा गांव में सोमवार शाम तालाब में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गई। एक का शव रात में निकाला गया, जबकि दूसरे का शव मंगलवार सुबह बरामद हुआ है।

जानकारी के अनुसार, बैजनाथ बिगहा गांव निवासी गुड्डू कुमार के 10 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार एवं प्रमोद कुमार के 12 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार की डूबने से मौत हुई है।

ग्रामीणों ने लगाया जाम

दो बच्चों की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह औरंगाबाद-रफीगंज पथ जाम कर दिया। ग्रामीण जिला एवं पुलिस प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे हैं।

सड़क पर जाम लगा रहे ग्रामीणों का कहना है कि रात में अधिकारियों एवं मुफस्सिल थानाध्यक्ष को बुलाते रहे, परंतु कोई नहीं आया।

आरोप है कि थानाध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि शव को लेकर नगर थाना जाइए। ग्रामीण मृतक के स्वजनों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

शव खोजने के लिए नहीं भेजा गोताखोर

इधर, जिला पार्षद शंकर यादवेंदू एवं अनिल यादव ने बताया कि अधिकारियों ने लापरवाही बरती है। रात में शव खोजने के लिए गोताखोर को नहीं भेजा गया है।

सड़क जाम की सूचना पर औरंगाबाद बीडीओ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाकर जाम हटाने का आग्रह किया। ग्रामीण ऑन द स्पॉट मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

बीडीओ ने ग्रामीणों को बताया कि नियमों के अनुसार अब ऑन द स्पॉट मुआवजा नहीं मिलता है। एक घंटे तक औरंगाबाद-रफीगंज पथ जाम रहा, जिस कारण यात्री एवं वाहन चालक परेशान रहे।

सड़क पर जाम लगा रहे ग्रामीण मौके पर ही मुआवजा देने की मांग कर रहे थे।

तालाब के किनारे खेल रहे थे बच्चे

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक राकेश वर्ग दो और आयुष वर्ग तीन का छात्र था। सोमवार शाम को गांव के आठ-दस बच्चे तालाब किनारे गेंद से खेल रहे थे।

खेलने के दौरान गेंद तालाब में चली गई थी। ऐसे में गेंद को बाहर निकालने के लिए पांच बच्चे तालाब के पास गए थे। इनमें से दो बच्चे डूब गए और तीन घर चले गए।

औरंगाबाद में सड़क पर जाम लगा रहे गुस्साए ग्रामीण।

बताया जा रहा है कि राकेश नाम के बच्चे का शव शाम को और एक अन्य बालक आयुष का मंगलवार सुबह बरामद किया गया।

पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद स्वजन को सौंप दिया। दो बच्चों की मौत से गांव में मातम छाया है। स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें

Bihar Weather Today: बिहार में 8 अगस्त तक भारी बारिश के आसार, आज 6 जिलों में होगी झमाझम वर्षा;पढ़ें IMD का अपडेट

महानदी के गड़गड़िया घाट में बहे 2 कांवड़िए, 1 को सुरक्षित बचाया; दूसरा कांवड़िया लापता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।