Bihar Farmers : आ गई खुशखबरी! खेती का सामान अब खरीदना होगा आसान; किसान ऐसे उठा सकते हैं लाभ
Bihar Farmers खेती में ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल हो इसके लिए विभाग की ओर से लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसानों को कई कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान दिया जा रहा है। इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले विभाग के पोर्टल पर जाना होगा। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन करना होगा। 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
संवाद सूत्र, बांका। खेती किसानी में ज्यादा से ज्यादा तकनीक का इस्तेमाल करने के लिए लगातार प्रोत्साहित किया जा रहा है। विभाग की ओर से किसानों को इसके लिए कई तरह के कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान भी दिया जा रहा है।
इसके लिए किसानों को पहले विभाग के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना करना होता है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कृषि यंत्रों की खरीद पर अनुदान पाने के लिए किसान पांच मई तक आवेदन कर सकते हैं।
दरअसल, पिछली बार 108 तरह के कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को अनुदान दिया जा रहा था। इस बार यह संख्या घटकर 75 रह गई है। यंत्रों की खरीद पर किसानों को 40 से लेकर 80 फीसद तक अनुदान दिया जाएगा। इसके साथ-साथ अगर आप किसी स्थानीय कृषि यंत्र के निर्माता से किसी तरह की कृषि यंत्र की खरीद करते हैं तो वैसे किसानों को अतिरिक्त 10 फीसद अनुदान का प्रविधान है।
108 कृषि यंत्रों की खरीद पर किसानों को मिला था अनुदान
एक करोड़ 71 लाख किए जाएंगे खर्च
Rohtas News: रोहतास में आग लगने से 60 बीघे के गेहूं की खड़ी फसल जलकर नष्ट, दर्जनों किसानों को भारी नुकसान