Move to Jagran APP

Bihar News: दादा-परदादा की जमीन अब कराएं अपने नाम, जमा करने होंगे ये कागजात, आसानी से हो जाएगा काम

Bihar News Today जमीन खरीद बिक्री में बड़े पैमाने पर हो रही धोखाघड़ी रोकने के लिए सरकार ने एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के लागू होते ही जमीन खरीद बिक्री में होने वाली धोखाघड़ी से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब आप कुछ महत्वपूर्ण कागजात जमा करके जमीन को अपने नाम आसानी से कर सकते हैं।

By Anil kumar sharma Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 08 Mar 2024 03:17 PM (IST)
Hero Image
बिहार में दादा-परदादा की जमीन करवाएं अपने नाम (जागरण)
संवाद सूत्र, जयपुर (बांका)। Banka News: जमीन खरीद बिक्री में बड़े पैमाने पर हो रही धोखाघड़ी रोकने के लिए सरकार ने एक नया नियम लागू किया है। इस नियम के लागू होते ही जरूरी काम के लिए जमीन बेचने वाले लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है।

मगर खुशी की बात यह है कि इस नियम के लागू होने के बाद जमीन खरीद बिक्री में होने वाली धोखाघड़ी से लोगों को बड़ी राहत मिलने वाली है।अब वही जमीन बेच सकेगा जिसके नाम से जमाबंदी सुचारू रूप से चल रहा है।

मगर देखा जा रहा है कि अब तक 80 फीसद मामलों में जमाबंदी दादा-परदादा के नाम से ही चल रही है। इस समस्या के निदान को लेकर एडीएम अजीत कुमार ने बताया कि जिले के सभी अंचलाधिकारी को प्रत्येक सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार एवं गुरुवार को विशेष शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है।

ऐसे करवाएं दादा-परदादा की जमीन अपने नाम

दादा-परदादा के नाम से चल रही जमाबंदी को अपने नाम करने के लिए जमाबंदी रैयत के वंशावली के साथ बंटवारानामा आवश्यक है। ग्राम कचहरी द्वारा बनाया गया बंटवारानामा या जमाबंदी रैयत के सभी फरिकान के संयुक्त हस्ताक्षरित बंटवारानामा भी स्वीकार किया जाएगा।

इसके सत्यापन के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी। इसके अलावा बिना खाता, खेसरा, लगान, रकवा वाले जमाबंदी के परिमार्जन के लिए साक्ष्य के साथ ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। शिविर में ही इसका सत्यापन भी किया जाएगा। सारी कागजातों के मिलान करने के बाद ही आवेदनों के निष्पादन के लिए जमाबंदी अद्यतन नवीनीकरण के लिए आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अंचलाधिकारी के शिविर में होंगे जमीन से जुड़े ये काम

सभी अंचलाधिकारी ने अपने अंचल अंतर्गत सभी पंचायतों के चिन्हित सार्वजनिक स्थल पर लगने वाले शिविर का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। और निर्धारण शिविर में दाखिल-खारिज, पारिवारिक बटवारा, परिमार्जन, लगान वसूली आदि कार्यों के निष्पादन के लिए संबंधित हल्का कर्मचारी लोगों से आवेदन भी प्राप्त कर रहे हैं।

 चुनावी तैयारी व्यस्तता के बावजूद सभी अंचलाधिकारी को पंचायतों में सप्ताह में तीन दिन शिविर लगाने का निर्देश दिया गया है। इसकी निगरानी खुद कर रहे हैं।

अजीत कुमार, एडीएम, बांका

यह भी पढ़ें

Manish Kashyap : मनीष कश्यप को कौन देगा टिकट? खुद दिया जवाब, बताया कहां से लड़ेंगे लोकसभा का चुनाव

Tejashwi Yadav: 'पीएम मोदी माहिर खिलाड़ी...', तेजस्वी यादव के इस बयान से मच सकता है घमासान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।