Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Banka News: मंदार से मेला मैदान तक हो रहा है चकाचक, 15 जनवरी को निकलेगी भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा

रविवार से राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव एवं पापहरणी मेला का आगाज होगा। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फाइनल टच दिया जा रहा है। मंच को तैयार करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है। मैदान में विशाल हैंगर को सजाने का काम किया जा रहा है। मंदार मंच पर कारीगरों द्वारा आकर्षक माडल तैयार किया जा रहा है।

By Shekhar Kumar Singh Edited By: Prateek Jain Updated: Fri, 12 Jan 2024 05:12 PM (IST)
Hero Image
मंदार महोत्सव के लिए बन रहा प्रवेश द्वार।

संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका )। रविवार से राजकीय बौंसी मेला सह मंदार महोत्सव एवं पापहरणी मेला का आगाज होगा। आयोजन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा फाइनल टच दिया जा रहा है। मंच को तैयार करने के लिए दिन रात काम किया जा रहा है।

मैदान में विशाल हैंगर को सजाने का काम किया जा रहा है। मंदार मंच पर कारीगरों द्वारा आकर्षक माडल तैयार किया जा रहा है। मुख्य प्रवेश द्वार को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इन सभी कामों के लिए एक सौ कारीगरों को लगाया गया है। 12 हजार स्क्वायर फीट डोम हैंगर में 1500 लोगों की बैठने के लिए कुर्सियां लगाई जाएगी।

मेले में दुकाने सजकर तैयार

मुनीश्वर कृषि उद्योग प्रदर्शनी की शोभा दिखने लगी है। मेला मैदान में डीलक्स शौचालय की साफ-सफाई कराई जा रही है। पीएचईडी विभाग का अस्थाई शौचालय बनकर तैयार हो गया है। मोबाइल शौचालय की भी व्यवस्था की गई है। मेला मैदान दुकानों एवं खेल तमाशा से भर गया है।

भगवान मधुसूदन की शोभायात्रा को लेकर गरूड़ रथ का रंग रोगन अंचल द्वारा कराया गया है। मधुसूदन मंदिर सज-धज कर तैयार हो गया है। भगवान मधुसूदन के प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दीवारों पर भगवान की आकर्षक पेंटिंग उकेरी गई है। शोभायात्रा मकरसंक्रांति के दिन सोमवार 15 जनवरी को मंदार स्थित अवंतिका नाथ पहुंचेगी।

पापहरणी सरोवर में मोटर बोट के साथ एसडीआरएफ तैनात रहेगी

एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम पहुंची दूसरी तरफ मंदार में पापहरणी मेला के लिए झूला लगाया जा रहा है। आज से सफा मतांबलियों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा हर तैयारी को बारीकी से जांच पड़ताल की जा रही है। इसकी मॉनि‍टरींग एडीएम माधव कुमार सिंह कर रहे हैं।  पापहरणी सरोवर की पानी को साफ के लिए चूना डाला गया है।

हालांकि, पापहरणी सरोवर की अब तक बैरीकेडिंग नहीं की गई है। इससे स्नान करने वालों के लिए खतरा बना हुआ है। सीओ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि एसडीआरएफ की 15 सदस्यीय टीम दो मोटर वोट के साथ पहुंच गई है।

18 जनवरी तक श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पापहरणी सरोवर में मोटर बोट के साथ एसडीआरएफ तैनात रहेगी। डीएम के निर्देश के बाद मंदार की सीढ़ियां का रंग रोगन हो गया है। मेला को लेकर मंदार से बौंसी मेला मैदान तक उत्सवी माहौल लग रहा है।

Tejashwi Yadav: 'ऐसे लोग आते जाते रहते हैं...', मोहन यादव के बिहार दौरे पर तेजस्वी ने दिया करारा जवाब, सीट शेयरिंग को लेकर भी भड़के

BPSC Teacher News: नीतीश कुमार फिर बनाएंगे रिकॉर्ड! इन जिलों के 26 हजार से ज्यादा शिक्षकों को देंगे नियुक्ति पत्र

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें