Move to Jagran APP

Banka News: बहन ने दी एकलौते भाई को मुखाग्नि, ग्रामीणों की आंखें हुईं नम, मां-पिता बार-बार हो रहे बेहोश

Bihar News बिहार के बांका में एक दिल को पिघला देने वाला मामला सामने आया है जहां एक बहन ने अपने भाई को मुखाग्नि दी। मंगलवार की दोपहर शव का अंतिम संस्कार बौंसी के पापहारिणी तालाब में किया गया। रामकोल गांव निवासी मांगन यादव के इकलौते पुत्र कृष्णकांत था। पिता मांगन ने बातचीत में बताया कि उनकी दुश्मनी गांव में किसी से नहीं है।

By Bodhnarayan Tiwari Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 06 Mar 2024 02:49 PM (IST)
Hero Image
बहन ने दी एकलौते भाई को मुखाग्नि (जागरण)
संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। Banka News: प्रखंड क्षेत्र के सादपुर गांव स्थित तालाब से सोमवार की सुबह ट्रैक्टर चालक कृष्णकांत कुमार (21) का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को स्वजन को सौंप दिया। इधर, मंगलवार की दोपहर शव का अंतिम संस्कार बौंसी के पापहारिणी तालाब में किया गया। रामकोल गांव निवासी मांगन यादव के इकलौते पुत्र कृष्णकांत था।

पुत्र की मौत की खबर सुनकर दिल्ली से आए पिता मांगन व मां शर्मिला बार- बार अचेत हो रही थी। पिता मांगन ने बातचीत में बताया कि उनकी दुश्मनी गांव में किसी से नहीं है। बल्कि इंटर पास होने के बा बेटा का संगत गलत होने के कारण उसकी हत्या कर शव को तालाब में डाल दिया गया।

उन्होंने कहा कि उनके भाई मोती यादव के पुत्र लालू और उसका बेटा रोज साथ जाता था। पर जिस रात घटना हुई, उसके बाद उससे बार -बार पूछने पर गलत जानकारी देकर बरगलाता रहा। कभी तालाब में डूबने तो कभी उत्पाद पुलिस के पकड़ कर ले जाने की बात कहता रहा।

जिससे जाहिर होता है कि उसकी हत्या साजिश के तहत करते हुए तालाब में शव छुपा दिया गया था। उन्होंने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। उधर घटना के आरोपित फरार हैं। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का राज खुलेगा कि कृष्णकांत की मौत कैसे हुई है।

यह भी पढ़ें

Tejashwi Yadav: मुसलमानों से तेजस्वी ने कर दी बड़ी मांग, हजारों की भीड़ ने खड़े किए हाथ, बोले- मर मिटेंगे...

Tej Pratap Yadav: 2 मिनट में तेजप्रताप यादव ने पुलिस वालों को समझा दिया, मुरेठा बांधकर कर दी बोलती बंद, VIDEO

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।