Move to Jagran APP

Banka News: बिहार में शराबबंदी को ठेंगा, बांका में 2856 बोतल शराब के साथ बंगाल व झारखंड का तस्कर गिरफ्तार

Banka News बिहार में पिछले छह साल से अधिक समय से शराबबंदी लागू है लेकिन लगातार शराबबंदी कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है। ताजा मामला बांका का है। बांका में दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने 2856 बोतल के साथ गिरफ्तार किया है। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार ब्रजेश कुमार सिंह आदि थे।

By Shekhar Kumar Singh Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Thu, 15 Aug 2024 06:02 PM (IST)
Hero Image
बांका में शराब तस्करों को किया गया गिरफ्तार (जागरण)
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Banka News: मध्य निषेध टीम पटना एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त कर्रवाई में बुधवार को पुलिस ने मुख्य मार्ग पर गुड़िया मोड़ समीप झारखंड की तरफ से आ रहे एक ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया है। मौके पर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।

थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि सूचना के आधार पर ट्रक से 119 कार्टन में 2856 बोतल (1071 लीटर) अंग्रेजी शराब जब्त कर ट्रक चालक सह मालिक पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिले के सलारपुर थाना क्षेत्र के सीरिस बेरिया गांव निवासी तपन बौरी के पुत्र जितेन बौरी एवं उपचालक झारखंड राज्य के दुमका जिले अंतर्गत मसलिया थाना क्षेत्र के तुडुक तोपा के पुत्र कौशिक राय को पकड़ा गया है।

इस मामले में केस दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में तस्करों ने बताया कि शराब की खेप झारखंड से भागलपुर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान पुलिस के हत्थे चढ़ गया। छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक अनिरुद्ध कुमार, ब्रजेश कुमार सिंह आदि थे।

गौरतलब है कि भलजोर चेकपोस्ट उत्पाद विभाग के जिम्मे है। जहां उत्पाद विभाग की टीम का 24 घंटे तैनाती की गई है। उत्पाद टीम को शराब पकड़ने के अलावा कोई काम नहीं दिया गया है। विभाग द्वारा वाहन जांच के लिए स्कैनर मशीन दिया गया है। इसके बाद भी उत्पाद पुलिस की शिथिलता से शराब की खेप बार्डर पार कर तस्करी के लिए बिहार पहुंच जा रही है।

ये भी पढ़ें

Bihar Liquor Recovery: बिहार शराबबंदी का नहीं हो रहा कोई असर, अब तक इतनी लाख लीटर मदिरा बरामद

जाम छलकाने वालों के लिए बुरी खबर! बिहार के बाद अब इस राज्य में शराबबंदी की तैयारी, हलचल तेज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।