Vande Bharat Express: बांका के दो स्टेशन पर होगा वंदे भारत का उद्घाटन, सांसद और विधायक रहेंगे मौजूद
Bihar Train News बांका के दो स्टेशन पर 15 सितंबर को वंदे भारत एक्सप्रेस के उद्घाटन की तैयारियां जोरों पर हैं। बाराहाट जंक्शन और मंदार हिल में उद्घाटन समारोह होगा। सांसद गिरधारी यादव विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वहीं कटोरिया में रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। विधायक ने ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। Banka News: बांका के मंदारहिल रेलवे स्टेशन पर 15 सितंबर रविवार को भागलपुर -हावड़ा वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Express) के उद्घाटन समारोह को लेकर रेलवे बोर्ड द्वारा तैयारी शुरू कर दी गई है। भागलपुर -हंसडीहा रेलखंड पर जिला के दो स्टेशन बाराहाट जंक्शन एवं मंदार हिल रेलवे स्टेशन पर रेलवे द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
मालदा डिवीजन के रेल पीआरओ प्रणय कुमार ने बताया कि उद्घाटन समारोह में 20 मिनट के लिए बाराहाट रेलवे स्टेशन में दोपहर 11.30 से 11.50 एवं मंदार हिल में 12.05 से 12.25 तक उद्घाटन के दिन ट्रेन रुकेगी।
इस दौरान रेलवे बोर्ड के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में सांसद गिरधारी यादव, कटोरिया विधायक डा निक्की हेंब्रम, बांका विधायक राम नारायण मंडल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बांका के कटोरिया में रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज की मांग
कटोरिया के राधानगर-बलियामहरा मुख्य मार्ग पर कारीदमगी गांव के समीप सोमवार को रेलवे फाटक के पास ओवरब्रिज की मांग ग्रामीणों द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। जाम की सूचना पर स्थानीय विधायक डा. निक्की हेंब्रम मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया।
करीब दो घंटे बाद यातायात को बहाल कराया गया। ग्रामीणों का कहना था कि रेलवे द्वारा रेलवे फाटक के पास अंडर पास बनाया जा रहा है, लेकिन अंडर पास बनने के बाद उससे गुजरने वाले ग्रामीणों के साथ-साथ अन्य राहगीरों के लिए चोर बदमाशों का खतरा बना रहेगा। ग्रामीणों ने रेलवे फाटक के पास ओवर ब्रिज बनाने की मांग पूर्व रेलवे आसनसोल के रेलवे मंडल प्रबंधक से की।
विधायक द्वारा ग्रामीणों की समस्या को दूर करने में मदद का आश्वासन दिया गया। ग्रामीणों में मनोज पंडित, धन्नजय मंडल, अशोक यादव, कामदेव यादव, चमकलाल राय, दिनेश यादव, पंकज कुमार, पंचानंद पंडित, योगेंद्र यादव, संजीव कुमार, रंजन यादव, बलराम यादव, संतोष राय, प्रवीण कुमार, सुदीन ठाकुर, ज्योतिष मंडल, अवधेश सिंह सहित अन्य थे।
ये भी पढ़ेंVande Bharat Train: खुशखबरी... झारखंड के 2 स्टेशन से शुरू होगी वंदे भारत का 'ट्रायल रन', डेट भी हो गई फिक्स
Vande Bharat Express: टाटा नगर को 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, रूट देखकर बिहार के लोग भी हो जाएंगे खुश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Vande Bharat Express: टाटा नगर को 2 और वंदे भारत एक्सप्रेस की मिलेगी सौगात, रूट देखकर बिहार के लोग भी हो जाएंगे खुश