Bihar Board 2024: ज्यादा नंबर चाहिए तो... बोर्ड परीक्षा में मार्क्स बढ़ाने के लिए मांगे जा रहे दो से पांच हजार
Bihar Board Result 2024 बिहार बोर्ड से 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने वाले स्टूडेंट्स को रिजल्ट्स का बेसब्री से इंतजार है लेकिन मार्क्स को लेकर डर भी है। इसी डर का फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं। साइबर ठग इन दिनों बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को निशाना बना रहे हैं और नंबर बढ़वाने के नाम पर पैसे मांग रहे हैं।
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। साइबर ठग इन दिनों बोर्ड परीक्षा में शामिल छात्र-छात्राओं को निशाना बना रहा है। बोर्ड की ओर से रिजल्ट का प्रकाशन भले ही नहीं हुआ है, लेकिन इसके बाद भी साइबर ठग छात्र-छात्राओं को फर्जी मार्कशीट उपलबध करा रहे हैं।
ठग छात्रों को अंक बढ़ाने का झांसा देकर दो से पांच हजार रुपए ठग रहे हैं। थाना क्षेत्र के कुछ छात्र इसके शिकार हो चुके हैं। नबंर बढ़वाने के लिए छात्र अभिभावकों से जिद कर पैसे मांग रहे हैं और फिर साइबर ठग द्वारा दिए गए फोन-पे नंबर या अन्य माध्यम से पैसे भेज रहे हैं। इसके बाद साइबर ठग द्वारा मार्कशीट भी उपलब्ध कराया जा रहा है।
बच्चों के माता-पिता से भी बात कर रहे साइबर ठग
ताजा मामला निमियां अम्हारा गांव में सामने आया है। प्लस टू स्कूल नवीबांध के छात्र राजीव कुमार, सृष्टि कुमारी आदि को मोबाइल नंबर 7441191860 से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को बिहार बोर्ड परीक्षा समिति का अधिकारी बताया।छात्रों को विभिन्न विषयों में मिले अंकों की जानकारी दी गई। ठग ने छात्रों के अभिभावकों से भी बातचीत की। अंक बढ़ाने के लिए दो से पांच हजार रुपए की मांग की गई। कुछ छात्र जब ठग की बातों को दरकिनार करने लगे तो वैसे छात्राओं का फर्जी मार्कशीट बनाकर उनके वाट्सएप पर भेज दिया गया।
लगातार आ रहे फोन-काॅल
छात्रा सृष्टि कुमारी ने बताया कि मोबाइल नंबर 7441191860 से मेरे मोबाइल नंबर पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को बिहार बोर्ड का अधिकारी बताया।अंक बढ़ाने और प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की गई। इसके बाद वाट्सएप नंबर पर मार्कशीीट भेज दिया गया। जिसमें द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण दिखाया गया है। कई छात्रों ने बताया कि साइबर ठगों का फोन लगातार आ रहा है। फोन करने वाले यूपीआई के माध्यम से राशि भेजने को कह रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड रिजल्ट घोषित करने में फिर फिर बनेगा नंबर-1, BSEB ने नतीजों के लिए पूरी की तैयारियां यह भी पढ़ें: Nitish Kumar: नीतीश कुमार को बड़ा झटका! अब इस दिग्गज नेता ने दिया JDU से इस्तीफा, कारण भी बतायाअगर इस तरह के फोन-काॅल आते हैं तो इसकी सूचना तुरंत साइबर थाने में देें। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी- बिनोद कुमार, डीएसपी मुख्यालय।