Move to Jagran APP

Bihar News: बांका में इंजीनियर‍िंग कॉलेज की मेस के खाने में निकला कीड़ा, बवाल के बाद सांसद तक पहुंची बात; अब...

Banka News हाल ही में महाराष्‍ट्र की राजधानी मुंबई में आइसक्रीम में इंसान की कटी हुई अंंगुली मिली थी। पीड़‍ित डॉक्‍टर की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं अब बिहार के बांका में इंजीन‍ियर‍िंग कॉलेज में खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है। विद्यार्थ‍ियों ने उक्‍त मामले में जमकर बवाल काटा था। सांसद ने भी इस मामले में संज्ञान लिया है।

By Sonam Kumar Singh Edited By: Prateek Jain Published: Sun, 16 Jun 2024 06:20 PM (IST)Updated: Sun, 16 Jun 2024 06:20 PM (IST)
Banka News: मेस के खाने निकला कीड़ा।

संवाद सूत्र, बांका। जिले के लकड़ीकोला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस में कीड़ा निकले के मामले में शनिवार को भी कोई हल नहीं निकल सका। एसडीओ के निर्देश पर छात्रों की कमेटी और कॉलेज प्रशासन के बीच शनिवार को बैठक होनी थी, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

हालांकि, इस मामले को लेकर शनिवार को छात्र भी शांत रहे। एसडीओ अविनाश कुमार ने जांच में कीड़ा निकलने की पुष्टि होने के बाद ही संबंधित वेंडर के खिलाफ आर्थिक दंड लगाने का निर्देश दिया है।

घटना के बाद जांच करने पहुंचे एसडीओ अविनाश कुमार सहित अन्य।

दूसरे वेंडर को दिया जाएगा ठेका

साथ ही दूसरे वेंडर के चयन को लेकर प्रक्रिया शुरू करने को भी कहा है। साथ ही इस मामले को लेकर स्थानीय सांसद गिरिधारी यादव ने भी कॉलेज प्रशासन से बातचीत करने की बात कही है।

दरअसल, इंजीनियरिंग कॉलेज के मेस में भोजन में कीड़ा निकलने पर छात्रों ने पहले कॉलेज के मेस में इस बात को लेकर हंगामा किया, लेकिन कॉलेज प्रशासन की ओर से इस मामले में उचित कार्रवाई होता नहीं देख, छात्रों ने ई-मेल के माध्यम से एसडीओ अविनाश कुमार से शिकायत की थी।

वेंडर पर कार्रवाई के निर्देश

वरीय अधिकारियों के निर्देश पर एसडीओ, मुख्यालय डीएसपी विनोद कुमार और बांका बीडीओ चंदन कुमार ने जांच कर छात्रों और कॉलेज प्रशासन दोनों पक्षों से मामले की जानकारी लेने के बाद वेंडर पर कार्रवाई का निर्देश दिया। हालांकि, इस मामले पर शनिवार को छात्र भी शांत दिखे। इस बाबत कॉलेज के प्रवक्ता मनोज ने कहा कि मामला शांत है। कॉलेज प्रबंधन इसे देख रहा है।

क्‍या बोले अधि‍कारी ?

छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन मिले, इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। छात्र अगर वेंडर बदलने की मांग करेंगे तो वेंडर को बदला जाएगा। साथ ही कॉलेज प्रशासन को नए सिरे से भोजन का मेन्यू तैयार करने को कहा गया है। - अविनाश कुमार, एसडीओ

सांसद बाेले- कॉलेज प्रशासन से बात करेंगे 

समाचार पत्रों के माध्यम से इस घटना की जानकारी मिली है। छात्रों को पठन-पाठन का बेहतर माहौल मिले और उन्हें गुणवत्तपूर्ण भोजन मिले, इसके लिए कॉलेज प्रशासन से बातचीत की जाएगी। - गिरिधारी यादव, सांसद।

यह भी पढ़ें -

Bihar में भाजपा नेताओं की बढ़ी टेंशन! इस मुद्दे को लेकर मुखर हो रहे, बदलाव के लिए मंत्री को लिख रहे पत्र

Banka: 'मैडम कराती थी झाड़ू-पोछा, जूठे बर्तन की सफाई...' परेशान MTS कर्मी ने दिया इस्तीफा; कलेक्‍टर से की शिकायत


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.