Move to Jagran APP

Bihar Niyojit Shikshak: नियोजित शिक्षकों का राज्यकर्मी बनने का इंतजार खत्म, 5 सितंबर तक मिल जाएगी पोस्टिंग

सीएम नीतीश कुमार नियोजित शिक्षकों का सपना पूरा करने जा रहे हैं। जल्द ही नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनने का इंतजाम खत्म हो जाएगा। बिहार सरकार 15 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक उन्हें नए विद्यालयों में योगदान करा देगी। इसके पहले एक अगस्त से जिला स्तर पर उनकी काउंसलिंग करा लेने की तैयारी है। नियोजित शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग की एक समिति निर्णय कर रही है।

By Rahul Kumar Edited By: Rajat Mourya Updated: Mon, 15 Jul 2024 12:44 PM (IST)
Hero Image
बिहार के नियोजित शिक्षको के लिए अच्छी खबर आई है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, बांका। Bihar Niyojit Shikshak News सक्षमता परीक्षा पास कर पिछले छह महीने से राज्यकर्मी बनने का इंतजार कर रहे नियोजित शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। सरकार 15 अगस्त से लेकर पांच सितंबर तक उन्हें नए विद्यालयों में योगदान करा देगी। इसके पहले एक अगस्त से जिला स्तर पर उनकी काउंसलिंग करा लेने की तैयारी है।

राज्यकर्मी बनने वाले नियोजित शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर शिक्षा विभाग की एक समिति निर्णय कर रही है। अगले सप्ताह तक इसे अंतिम रूप मिलना है। इस संबंध में खबरें आने से नियोजित शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

नीतीश कुमार ने की थी ये घोषणा

दरअसल, बीपीएससी से प्रथम चरण की शिक्षक बहाली का नियुक्ति पत्र बांटने वक्त ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मामूली परीक्षा लेकर नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी बनाने की घोषणा की थी। फरवरी तक उनकी परीक्षा लेकर परिणाम भी जारी कर दिया गया है, लेकिन चुनाव आचार संहिता के कारण विद्यालयों में उनकी तैनाती नहीं हो सकी।

इसके बाद केके पाठक का विभाग से तबादला हो जाने पर काउंसलिंग की जारी तिथि भी धरी की धरी रह गई। अब विभाग एक अगस्त से जिला स्तर पर शिविर लगाकर काउंसलिंग कराने की तैयारी में है।

इस अभियान से जिले में काम कर रहे करीब 5400 शिक्षकों में करीब 4900 शिक्षकों को परीक्षा पास करने पर राज्यकर्मी बनने का मौका मिल रहा है। सबसे अधिक शिक्षक प्राथमिक कक्षा को मिला है।

चार हजार से अधिक शिक्षक प्राथमिक और मध्य विद्यालयों में ही जाएंगे। इंटर में सबसे कम केवल 99 शिक्षक राज्यकर्मी बनेंगे। हाईस्कूल में इसकी संख्या 585 है। बचे करीब पांच सौ शिक्षकों ने सक्षमता-2 के लिए आवेदन दिया है। इस पर अभी कोई विचार नहीं होना है।

पटना में दिया जाएगा नियुक्ति पत्र

अगस्त में काउंसलिंग के बाद उन्हें पटना में बड़ा समारोह आयोजित कर राज्यकर्मी का नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। इसके बाद शिक्षक नए विद्यालयों में योगदान करेंगे। शिक्षा विभाग शिक्षकों की नए विद्यालयों में तैनाती को लेकर कुछ नियम बना रही है। इससे भी शिक्षकों ने राहत की सांस ली है।

विभाग ने शहरी क्षेत्र के विद्यालयों में रिक्त सीट की जानकारी मांगी है। इसे विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है। ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों की रिक्ति विभाग के पास पहले से उपलब्ध है। काउंसलिंग की तिथि का पत्र जारी होने पर जिला स्तर पर इसकी तैयारी की जाएगी। - राजकुमार राजू, डीपीओ स्थापना, बांका

ये भी पढ़ें- Bihar Niyojit Shikshak: सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों के लिए बड़ा अपडेट, काउंसलिंग शेड्यूल जारी

ये भी पढ़ें- बिहार में शिक्षकों की टेंशन बढ़ाने वाला आ गया एक और फैसला! यहां पढ़ें शिक्षा विभाग का नया आदेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।