Move to Jagran APP

BSEB 12th Exam: अब जूता-मोजा पहनकर परीक्षा देंगे स्‍टूडेंट्स, एग्‍जाम हॉल इस वजह से आधे घंट पहले करा दी जाएगी एंट्री

बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा एक फरवरी से शुरू हो रही है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा में विद्यार्थी को जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति दे दी है क्‍योंकि इस बार कड़ाके की ठंड पड़ी है। इसे लेकर मंगलवार को एक बैठक भी हुई। अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा में कदाचार को बिल्‍कुल बर्दाश्‍त नहीं किया जाएगा।

By Rahul Kumar Edited By: Arijita Sen Updated: Wed, 31 Jan 2024 02:36 PM (IST)
Hero Image
बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा कल से शुरू हो रही है।
जागरण संवाददाता, बांका। कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर परीक्षा में विद्यार्थी को जूता-मोजा पहनकर केंद्र में प्रवेश की अनुमति दे दी है। पिछले तीन-चार सालों से इस पर पाबंदी लगा दी गई थी। परीक्षा को लेकर जिला में बने सभी 28 केंद्रों पर मंगलवार को परीक्षकों ने पहुंचा मोर्चा संभाल लिया है। रेंडमाइजेशन से भेजे गए अधिकांश परीक्षकों ने केंद्र पर योगदान कर लिया है, जिसने योगदान नहीं किया है, उसकी रिपोर्ट केंद्र ने परीक्षा विभाग को भेज दिया है। 

परीक्षा में कदाचार नहीं किया जाएगा बर्दाश्‍त

मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार व एसपी डा सत्यप्रकाश ने भी सभी केंद्राधीक्षक के साथ परीक्षा ड्यूटी में तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी को समाहरणालय में संबोधित किया। डीएम ने कहा कि परीक्षा में कदाचार किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए सीधे तौर पर परीक्षकों जिम्मेदारी माने जाएंगे।

एग्‍जाम हॉल में गार्ड देने की ड्यूटी दो महीने पूर्व ही विद्यालयों में तैनात बीपीएससी शिक्षकों को दी गई है। परीक्षकों को परीक्षार्थी के प्रवेश पर उनकी दो बार जांच करने को कहा गया है। एक बार मुख्य द्वार पर और दूसरी बार कमरे के अंदर। इसके लिए छात्रा वाले केंद्र पर केवल महिला परीक्षकों और छात्र वाले केंद्र पर पुरुष परीक्षकों को तैनात किया गया है।

नकल हुई तो परीक्षक होंगे जिम्‍मेदार

सभी परीक्षकों को अपने आवंटित परीक्षार्थी की जांच का शपथ पत्र भी हर पाली में देना होगा। कहीं नकल की कोई सामग्री निकलने पर इसके जिम्मेदार परीक्षक होंगे। डीएम ने सभी केंद्रों पर उपस्कर, पेयजल, रौशनी, शौचालय, बैठने की जगह, सीट प्लान आदि की व्यवस्था पूरी कर लेने की समीक्षा की।

एसपी डा. सत्यप्रकाश ने सभी पुलिस पदाधिकारी को केंद्र के पास धारा-144 का अनुपालन कराने को कहा। साथ ही विधि व्यवस्था और शहर में भीड़ को लेकर जाम की स्थिति पर इसके तुरंत समाप्ति के लिए निर्देश दिया है। बैठक में कोषागार पदाधिकारी अमरेश कुमार, डीपीओ माध्यमिक शिक्षा मणिकांत गुप्ता, डीपीओ स्थापना राज कुमार राजू, एसडीओ अन्नू कुमारी सहित कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

प्रश्नपत्र की होगी निगरानी, फोटो स्टेट रहेगा बंद

परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास कोई फोटो स्टेट दुकान नहीं खुला रहेगा। केंद्र पर तैनात दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे।

वैसे बिहार बोर्ड परीक्षार्थी को आधा घंटे पहले ही सभी परीक्षार्थी को केंद्र के अंदर प्रवेश करा लेगा। ताकि प्रश्न वायरल होने से पहले ही परीक्षार्थी केंद्र के अंदर रहें। परीक्षा प्रारंभ का समय साढ़े नौ बजे है। लेकिन हर परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वारा नौ बजे ही बंद हो जाएगा। यानी परीक्षार्थी का प्रवेश आठ बजे के बाद ही शुरु हो जाएगा। इसी के साथ परीक्षा केंद्र में स्‍टूडेंट्स के मोबाइल ले जाने पर भी सख्‍त मनाही है। 

छात्रों का परीक्षा केंद्र

आरएमके इंटर स्कूल, सार्वजनिक उच्च विद्यालय समुखिया, उच्च विद्यालय पथरा बाराहाट, टीआरपीएस उवि ककवारा, सार्वजनिक इंटर कालेज समुखिया, यूएचएस फतेहपुर कठेल इंग्लिशमोड़, एलएन कालेज शाहपुर अमरपुर, सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर अमरपुर, राष्ट्रीय उवि धौनी रजौन, हरिहर चौधरी उवि बाराहाट, प्लस टू उवि बालादेव इटहरी फुल्लीडुमर, उच्च विद्यालय कटोरिया

छात्राओं की इन केंद्र पर होगी परीक्षा

एसएस बालिका उच्च विद्यालय, एमआरडी उच्च विद्यालय, सार्वजनिक डिग्री कालेज सर्वोदयनगर, एनयूएचएस अमरपुर चुटिया, आरएसजे इंटर कालेज धौनी, डीएन सिंह कालेज भूसिया रजौन, उच्च विद्यालय मढ़ियानाथ अमरपुर, आदर्श बालिका उवि अमरपुर, एलएनडी प्रोजेक्ट बालिका उवि बौंसी, उच्च विद्यालय सबलपुर बाराहाट, उच्च विद्यालय खेसर फुल्लीडुमर, एसएसके उवि कुर्माडीह शंभुगंज, सीएम कालेज मंदार बौंसी, सीएनडी उच्च विद्यालय बौंसी, पीटीजे महिला कालेज बांका, एसएनएस उच्च विद्यालय मोहनपुर।

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: 'नीतीश खुद चलकर लालू के पास आए थे...', RJD नेता ने खोल दी अंदर की बातें; क्या CM देंगे जवाब?

यह भी पढ़ें: पटना के कारगिल चौक पर स्‍टूडेंट्स ने जमकर काटा बवाल, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर लाठी से पीटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।