Move to Jagran APP

Bihar Crime News:बांका में एक कुएं से दो युवकों का शव बरामद, ग्रामीणों में हड़कंप; जांच में जुटी पुलिस

बांका में अमरपुर थाना क्षेत्र के सड़क किनारे गोडयारी बहियार के कुएं में दो युवकों का शव मिलने से आसपास के गांव में हड़कंप मच गया। दोनों मृतकों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं। घटनास्थल से चाकू भी बरामद हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 15 Sep 2023 01:00 PM (IST)
Hero Image
कुएं में पड़े दोनों युवक के शव
 संवाद सूत्र, बांका। बिहार के बांका जिले के अमरपुर थाना क्षेत्र के बल्लीकित्ता चौक के समीप सड़क किनारे गोडयारी बहियार के कुएं में दो युवकों के शव मिलने से आसपास के गांव में सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पाकर बल्लीकित्ता, बैदाडीह, चोरवैय, शाहपुर, वलूआ सहित आसपास के गांवों के लोग काफी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे।

लेकिन किसी ने भी शव की पहचान नहीं की है। आशंका है कि बदमाशों ने दोनों युवकों की हत्या किसी दूसरी जगह की है और शव को यहां लाकर कुएं में फेंक दिया। कई ग्रामीणों ने बताया कुंआ बैदाडीह गांव के दामोदर महतो के खेत के पास है। कुंए के पास घनी झाड़ी है।

शुक्रवार की सुबह गांव के कुछ लोग झाड़ी के समीप फूल तोड़ने गए थे। जहां दुर्गंध आने पर कुएं के समीप गए तो उन्हें पानी में तैरता हुआ दो शव दिखा। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से निकाला।। शव को पोस्टमार्टम के लिए बाँका सदर अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें: कौशांबी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी: ससुर, दामाद और बेटी की गोली मारकर हत्या; गुस्साए लोगों ने घरों में लगाई आग

मृतकों के शरीर और गले पर जख्म के निशान

पुलिस को शक है कि सबूत छिपाने के लिए यहां शव फेंक दिया गया। दारोगा जनार्दन सिंह ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक युवक में से एक ने ट्राउजर और बलू टीशर्ट पहना हुआ है जबकि दूसरे ने चेकधारी शर्ट और पैंट पहना हुआ है।

शव के पास से एक जोड़ी चप्पल और एक चाकू भी बरामद हुआ है। मृतकों में से एक के गले पर जख्म के निशान हैं तो दूसरे के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं।

ये भी पढ़ें: बिहार में अपराधी बेखौफ़, बाईक सवार बदमाशों ने मछली व्यवसायी की गोली मार की हत्या, पुलिस जांच में जुटी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।