Banka News ईद व चैती नवरात्र को लेकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। पुलिस प्रशासन ने जुलूस भी नहीं निकालने का निर्देश पूजा समितियों को दिया है। मंगलवार को धोरैया सहित विभिन्न थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक में उक्त निर्देशों का पालन करने पर बल दिया। एसडीपीओ ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्सा नहीं जाएगा।
जागरण टीम, बांका। ईद व चैती नवरात्र को लेकर डीजे बजाने पर प्रतिबंध है। पुलिस प्रशासन ने जुलूस भी नहीं निकालने का निर्देश पूजा समितियों को दिया है। मंगलवार को धोरैया सहित विभिन्न थानों में आयोजित शांति समिति की बैठक में उक्त निर्देशों का पालन करने पर बल दिया।
धोरैया व धनकुंड थाना के अलावा अहिरो एवं अटपहरा गांव में शांति समिति की बैठक एसडीपीओ अर्चना कुमारी की मौजूदगी में हुई। एसडीपीओ ने कहा कि शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों को बख्सा नहीं जाएगा। डीजे नहीं बजाने व जुलूस नहीं निकालने का निर्देश दिया गया। किसी भी तरह के कार्यक्रम करने की इजाजत नहीं दी गई।
बीडीओ राजेश कुमार,अंचलाधिकारी श्रीनिवास कुमार सिंह,पुलिस इंस्पेक्टर रंजीत कुमार,थानाध्यक्ष अशोक कुमार,धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार,जिला परिषद सदस्य बलजीत सिंह,रफीक आलम सहित अन्य थे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति आयोजन समिति को नहीं दी जाएगी
बौंसी में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह का जुलूस एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की अनुमति आयोजन समिति को नहीं दी जाएगी।
सीओ कुमार रवि, बीडीओ अमित कुमार,इंस्पेक्टर राज रतन, थानाध्यक्ष सुधीर कुमार, व्यवसायिक संघ अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, द्वारिका मिश्रा, अनिरुद्ध यादव सहित अन्य थे।
रजौन: नवादा बाजार परिसर में थानाध्यक्ष पंकज किशोर की अध्यक्षता में बैठक हुई।
भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस बल की भी तैनाती की जाएगी। समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह,परमानंद सिंह, दयाशंकर सिंह,किसुनदेव,गौरव, अखिलेश कुमार सहित अन्य थे।
शंभुगंज: थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई। कहा कि लोकसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू है।
हर हाल में प्रोटोकॉल का पालन करना होगा
इसके लिए हर हाल में प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह , कसबा पंसस निलेश झा , मु गालिब रजा , वदूद आलम , विभाकर सिंह , सूरज साह सहित अन्य थे।
बेलहर में थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई। मुखिया रामानंद पंडित, अभिषेक कुमार, बलराम कुमार यादव, शीतल प्रसाद पंडित, मुखिया प्रतिनिधि छोटू चौधरी, पप्पू सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि रामबालक यादव आदि उपस्थित थे।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वासन दिया गया
पंजवारा में बैठक की अध्यक्षता सीओ विकास कुमार व थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने की। पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आश्वासन दिया गया। मुखिया भोला पासवान, पंसस अनिल पासवान, सबलपुर मुखिया मान सिंह, रामजी भगत सहित अन्य थे।
बाराहाट में बैठक की अध्यक्षता सीओ कुमार विकास ने की। धर्मेंद्र सिंह उर्फ मंटू निखिल बहादुर सिंह उर्फ मानसिंह,ओम प्रकाश यादव ,शंकर चौधरी, निजाम दुर्रानी ,मनोज सिंह, मो असरार सहित दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
यह भी पढ़ें-
Pappu Yadav: पप्पू यादव को किसने किया प्रताड़ित? जनता के बीच जाकर बताया सबकुछ, कहा- मैदान से हटने के लिए...Bihar Crime News: पालीगंज में दो बदमाशों को भीड़ ने पेड़ से बांधकर पीटा, मॉब लिचिंग की घटना होने से बची
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।