Banka Crime : रंगदारी को लेकर स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक से मारपीट, तीन दिन से नहीं पढ़ पा रहे बच्चे
बिहार के बांका जिले में स्कूल में रसोइया की नियुक्ति को लेकर रंगदारी दिखाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रसोइया का चयन करने को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ मारपीट की गई है। इस पूरी घटना का खामियाजा यहां पढ़ने वाले बच्चों को भुगतना पड़ रहा है। इधर पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है।
By Murari Prasad SinghEdited By: Yogesh SahuUpdated: Wed, 30 Aug 2023 12:00 PM (IST)
संवाद सूत्र, कटोरिया (बांका)। बिहार के बांका में धनुबसार पंचायत के हबड़ीडीह गांव के प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक के साथ रंगदारी को लेकर मारपीट की घटना को अंजाम दिया है।
आलम यह है कि दबंगों ने विद्यालय के सभी कमरों में ताला जड़ दिया है, जिससे तीन दिनों से बच्चों का पठन-पाठन बाधित हो गया है।
पीड़ित ने दर्ज कराया केस
मामले को लेकर पीड़ित प्रधानाध्यापक ने सुइया थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। इसमें धनबुसार दक्षिणी पंचायत समिति सदस्य हबड़ीडीह निवासी अनिल ठाकुर, विष्णुदेव यादव, भवेश यादव, टिपन यादव, मुकेश यादव की पत्नी कविता देवी एवं चतर्भुज यादव की पत्नी रूबी देवी को नामजद किया है।आवेदक ने बताया है कि गत 26 अगस्त को वह विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रहे थे। इसी दौरान सभी आरोपित आए और प्रधानाध्यापक पर विद्यालय में रसोइया के चयन का दवाब बनाने लगे।
रजिस्टर फाड़ने का आरोप
प्रधानाध्यापक ने रसोइया का चयन प्रकिया के अनुसार किए जाने की बात कही। इस पर सभी ने जबरदस्ती विद्यालय के रजिस्टर को फाड़ दिया।मना करने पर नामजद पंचायत समिति सदस्य ने प्रधानाध्यापक को थप्पड़ जड़ दिया। इतने में अन्य सभी ने भी मारपीट शुरू कर दी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।