Bihar Politics: लालू-नीतीश के दो पुराने खिलाड़ी इस हॉट सीट से ठोकेंगे ताल, जल्द दिखेगा स्टार प्रचारकों का रेला
एनडीए और महागठबंधन ने बांका लोकसभा सीट पर अपने-अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। जदयू ने सांसद गिरिधारी यादव को एक बार फिर अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं राजद ने पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को मैदान में उतारा है। दोनों ही पुराने खिलाड़ी हैं। खास बात यह है कि इस बार टिकट मिलने के पहले दोनों ही दलों में खिंचतान देखने को मिली थी।
बिजेन्द्र कुमार राजबंधु, बांका। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और महागठबंधन ने अपने-अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। इसमें मौजूदा जदयू सांसद गिरिधारी यादव को फिर एनडीए ने बांका संसदीय क्षेत्र से जदयू का उम्मीदवार बनाया है। जबकि महागठबंधन ने भी पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव को राजद की टिकट पर मैदान में उतारा है। दोनों पुराने खिलाड़ी हैं।
दिलचस्प बात यह है कि इस बार टिकट मिलने के पहले दोनों दलों में कुछ खिंचतान हुए थे। राजद के कई कार्यकर्ता बिहार की राजधानी पहुंचकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के समक्ष पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का विरोध किया था।
ये सभी गोड्डा के पूर्व राजद विधायक संजय प्रसाद यादव को टिकट देने की मांग कर रहे थे, लेकिन पार्टी ने जयप्रकाश पर अपना भरोसा जताते हुए बांका से फिर मैदान में उतारा है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि जयप्रकाश नारायण यादव आगामी दो अप्रैल को नामांकन करेंगे।
इधर, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की भी यही स्थिति है। कई प्रखंड अध्यक्ष व पार्टी के कुछ कार्यकर्ता राज्य मुख्यालय पहुंचकर पार्टी कार्यालय में यहां से उम्मीदवार बदलने की मांग की। पर पार्टी ने मौजूदा सांसद गिरिधारी को टिकट दिया है।
पार्टी सूत्रों ने कहा कि गिरिधारी यादव तीन अप्रैल को नामांकन करेंगे। अब चर्चा है कि क्या दलों के सियासी मतभेद उम्मीदवार दूर कर पाएंगे? ऐसे तमाम तरह की बातें राजनीति की फिजा में तैर रही है।
इससे इतर एक राजग नेता ने कहा कि स्टार प्रचारकों के जब संसदीय क्षेत्रों में दौड़ा होंगे तो सभी मतभेद भूलाकर अपने-अपने दलों के उम्मीदवारों के साथ कार्यकर्ता हो जाएंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।