Move to Jagran APP

Bihar Crime: उत्पाद पुलिस ने खदेड़ा तो तालाब में कूदा युवक, हो गई मौत; स्वजनों ने लगाया गंभीर आरोप

Bihar Crime News बिहार में उत्पाद विभाग की टीम शराबियों को लेकर काफी अलर्ट है। उत्पाद पुलिस ने जब इस मामले में एक युवक को खदेड़ा तो उसने तालाब में छलांग लगा दी। इसके बाद उसकी मौत हो गई। सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया है। स्वजन ने उत्पाद विभाग की टीम पर जबरन खदेड़ने का आरोप लगाया है।

By Bijendra Kumar Rajbandhu Edited By: Mukul KumarUpdated: Mon, 04 Mar 2024 11:42 AM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, बांका। उत्पाद विभाग की टीम ने शराबियों के खिलाफ अभियान चलाने में एक युवक को खदेड़ा तो सादपुर स्थित तालाब में कूद गया। इससे युवक की मौत हो गई। शव की पहचान रामकोल गांव निवासी कृष्णा यादव के रुप में हुई है।

सोमवार की सुबह इसकी सूचना मिलने पर स्वजन में कोहराम मच गया है। स्वजन ने उत्पाद विभाग की टीम पर जबरन खदेड़ने का आरोप लगाया है। इसके पहले भी एक युवक को खदेड़ने पर नहर में गिर गया था। इससे युवक का एक पैर टूट गया था। विरोध में सड़क जाम किया था।

खबर पर अपडेट जारी है...

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद टेंशन में नेता! नीतीश कुमार के करीबियों ने संभाला मोर्चा, JDU की तरफ से आया बड़ा बयान

Tejashwi Yadav की महारैली के बाद सम्राट चौधरी से लेकर तमाम BJP नेताओं ने RJD पर बोला हमला, लालू राज का कर दिया जिक्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।