दुस्साहस : चेकपोस्ट पर तैनात दारोगा के ऊपर चढ़ा दी कार, बिहार में शराब माफिया ने पार की हद
Liquor Mafia Rams Car बिहार में शराब तस्करी पर लगाम लगती नजर नहीं आ रही है बल्कि माफिया का दुस्साहस बढ़ता जा रहा है। बांका जिले में भी ऐसी ही घटना देखने को मिली है। यहां चेकपोस्ट पर तैनात एक दारोगा पर शराब माफिया ने कार चढ़ा दी और फरार हो गए। पुलिस ने उक्त कार से 26 कार्टन शराब जब्त की है।
By Shekhar Kumar SinghEdited By: Yogesh SahuUpdated: Thu, 07 Sep 2023 02:33 PM (IST)
Liquor Mafia Rams Car : संवाद सहयोगी बौंसी (बांका)। शराब की खेप पकड़ने के क्रम में भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग के भलजोर-चेकपोस्ट पर बुधवार की अल सुबह कार चालक ने उत्पाद दारोगा पप्पू पासवान (35) को कुचल दिया। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
इलाज के लिए रेफरल अस्पताल से गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है। चिकित्सकों ने बताया कि उत्पाद दारोगा का एक पैर टूट गया है।
इस संबंध में ड्यूटी पर उपस्थित उत्पाद विभाग के सहायक अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि भलजोर चेकपोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में झारखंड की तरफ से आ रही एक कार को रुकने का इशारा किया गया।
कार से 230 लीटर देश में निर्मित विदेशी शराब बरामद की गई।
कार चालक नहीं रुका और उसने लोहे के बैरियर को तोड़ते हुए उत्पाद दारोगा पप्पू पासवान को कुचल दिया। जख्मी हालत में उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया।
यहां ड्यूटी पर मौजूद डा. ऋषिकेश सिन्हा ने बेहतर उपचार के लिए उन्हें भागलपुर रेफर कर दिया है। पुलिस ने भाग रही कार को बौंसी थाना क्षेत्र स्थित गुरुधाम के पास से जब्त कर लिया है।यह भी पढ़ें : बिहार में कांग्रेस आज 38 जिलों में निकालेगी भारत जोड़ो यात्रा, पटना लाठीचार्ज के मामले में दी नसीहत
बौंसी थाना में जब्त शराब की वाहन।
इस क्रम में शराब तस्कर भागने में सफल रहा। बैरियर तोड़ने के कारण कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है। कार की जांच करने पर उससे 26 कार्टनों में 229.56 लीटर देश में निर्मित विदेशी शराब जब्त की गई है।
यह भी पढ़ें : 'अपनी जाति में खोजकर शादी करेंगे, लेकिन गिनती नहीं कराएंगे...', जातीय गणना के विरोधियों पर तेजस्वी का तंजघटना से शराब माफिया की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि मामले में अज्ञात पर शराब तस्करी और जान से मारने के प्रयास का केस किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।