इंस्टाग्राम पर हुआ प्रेम, डेढ़ वर्षीय बेटी को छोड़कर भागी महिला; अब पुलिस की गिरफ्त में 'इशकजादे'
इंस्टाग्राम पर प्यार की कहानी ने एक शादीशुदा महिला को अपनी डेढ़ साल की बच्ची को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने पर मजबूर कर दिया। पुलिस द्वारा तकनीकी जांच-पड़ताल में युवती का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला। 22 दिनों की तलाश के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बिहार के बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र की है।
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका)। इंस्टाग्राम पर प्रेम होने के बाद एक शादीशुदा महिला अपनी डेढ़ वर्षीय बच्ची को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। मामला एक अक्टूबर का है। पुलिस ने पति की शिकायत पर प्रेमी जोड़े को 22 दिनों के बाद गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के बाद थाना क्षेत्र के पीड़ित पति ने अपनी पत्नी के गायब होने का केस दर्ज कराया था। पुलिस द्वारा तकनीकी जांच-पड़ताल में युवती का लोकेशन मुजफ्फरपुर मिला। इसके बाद पुलिस टीम ने महिला को प्रेमी के साथ गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया। गिरफ्तार युवक मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
'...लेकिन वापस नहीं लौटी'
महिला के पति ने बताया कि पत्नी ऐसा करेगी, यह घर में किसी को भी अंदेशा नहीं था। घर के समीप ही हर दिन की तरह वह कॉलेज गई, लेकिन वापस नहीं घर नहीं लौटी। अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया था।पहले तो लगा कि पत्नी का अपहरण हो गया, लेकिन घर में गहना-जेवर भी गायब रहने से उसके भागने की आशंका हुई। पुलिस को महिला ने बताया कि वह अपनी मर्जी से युवक के साथ गई थी। पुलिस ने विवाहिता का बयान कोर्ट में दर्ज कराया है।
रजौन: पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने का लगाया आरोप
तेरहमाइल गांव निवासी नुसरत खातून ने पति पर दूसरी शादी करने एवं भरण पोषण के लिए पैसा नहीं देने का आरोप लगाया है। इस्लामनगर तेरहमाइल गांव निवासी नुसरत खातून ने बताया कि मेरे पति मो. अब्दुल ने मुझे छोड़कर दूसरी शादी कर ली है। मैंने भरण पोषण के लिए न्यायाधीश भागलपुर के पास गुहार लगायी।न्यायाधीश भागलपुर ने नुसरत खातून को भरण पोषण के लिए उनके पति मोहम्मद अब्दुल को प्रत्येक महीने की 23 तारीख को पैसा देने के लिए कहा था। न्यायाधीश ने मेरे पति से तीन हजार रुपये भी दिलाए थे। इस दौरान घर जाने के क्रम में बस स्टैंड के पास जब मैं ऑटो चालक को किराया देने के लिए पैसा निकाल रही थी तभी मेरे पति ने मेरी मां के हाथों से बैग छीन लिया। इसमें कुल 3800 रुपये थे। पैसा लेकर भागने के क्रम में आसपास के लोगों द्वारा चोर कह कर हल्ला किया गया।
पीड़िता ने स्थानीय पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।ये भी पढ़ें- Banka News: बिहार से बैठकर भोपाल के पेंशनधारी का अकाउंट कर दिया खाली, बांका पहुंचकर MP Police ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- फुफेर भाई से था अवैध संबंध, पत्नी ने दे दी पति के नाम की सुपारी; 6 साल बाद खुला BMP जवान की हत्या का गहरा राज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।