Bihar Sand News: अवैध खनन करने वालों की खैर नहीं! बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन प्लान रेडी, जल्द होगी कार्रवाई
Bihar Sand News बिहार में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बांका में बालू खनन करने वालों के खिलाफ डीएम ने एक्शन प्लान तैयार किया है। बैठक में यह तय किया गया है कि अवैध बालू खनन किए जाने वाले घाट और रास्ते चिन्हित किए जाएंगे। इन घाटों पर छापेमारी के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए जाएंगे।
संवाद सूत्र, बांका। चांदन नदी से रजौन और अमरपुर में हो रहे बड़े पैमाने पर बालू खनन को रोकने के लिए डीएम अंशुल कुमार ने एक्शन प्लान तैयार किया है। इसके लिए अवैध बालू खनन किए जाने वाले सभी घाट और तस्करी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले रास्ते चिन्हित किए जाएंगे।
इन बालू घाटों पर छापेमारी के लिए मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। साथ ही तस्करी वाले रूटों पर एसडीओ और मजिस्ट्रेट छापेमारी करेंगे। मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार ने खनन टास्क फोर्स की बैठक में पदाधिकारी को निर्देश दिया।
दरअसल, रजौन और अमरपुर में बालू की अवैध खनन के मुद्दों को दैनिक जागरण प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासनिक अधिकारी हरकत में आए। इसके बाद डीएम ने बैठक के दौरान जिला अंतर्गत अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की समीक्षा की।
डीएम ने अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर कार्रवाई की समीक्षा की
बैठक में ये लोग रहे उपस्थित
Sand Mining : अवैध बालू खनन हुआ तो सस्पेंड होंगे थानाध्यक्ष, DIG ने 2 घंटे तक की बैठक; फिर दे दिया ये निर्देश