KK Pathak: अब बिहार के शिक्षकों को मिल गया एक और नया टास्क, केके पाठक के शिक्षा विभाग का फैसला
KK Pathak News एक अप्रैल को नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। इस बार जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में भी इस दिन नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी वार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई है। सबका परिणाम भी जारी कर दिया गया है। पहले दिन से नये सत्र में नामांकन के साथ पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
जागरण संवाददाता, बांका। KK Pathak News एक अप्रैल को नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो रहा है। इस बार जिला के सभी सरकारी विद्यालयों में भी इस दिन नया शैक्षणिक सत्र शुरू हो जाएगा। पहली से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी वार्षिक परीक्षा संपन्न हो गई है। सबका परिणाम भी जारी कर दिया गया है।
पहले दिन से नये सत्र में नामांकन के साथ पढ़ाई शुरु हो जाएगी। शिक्षा विभाग इसी दिन से विद्यालयों का निरीक्षण भी तेज करने जा रही है। पूरे अप्रैल महीने के विद्यालय जांच का कार्यक्रम डीईओ कुंदन कुमार ने जारी कर दिया है।
एक अप्रैल को ही शिक्षा विभाग के 222 कर्मी और अधिकारी एक साथ 2192 विद्यालयों की जांच करने निकलेंगे। जांच कर्मी को सुबह नौ बजे और फिर दूसरी पाली में शाम पांच बजे भी विद्यालय की जांच करनी है। इसकी रिपोर्ट जिला कार्यालय में जमा होगी।
इस जांच में शिक्षा विभाग जिला कार्यालय से लेकर प्रखंड कार्यालय तक के सभी कर्मी को एक साथ लगाया गया है। कई जांच अधिकारी दूरी और धूप देखकर एक दिन पहले ही बेदम दिखे। सभी अपने अपने जांच वाले आवंटित विद्यालयों का लोकेशन पता लगाते रहे। निरीक्षण पूरे अप्रैल हर दिन चलेगा।
सभी सरकारी विद्यालयों में एक अप्रैल से प्रवेशोत्सव का भी आयोजन होगा। छठी और नौंवी कक्षा में बच्चे टीसी के आधार पर नामांकन कराएंगे, जबकि अन्य कक्षा के बच्चों को अगली कक्षा में प्रमोट कर भेजा जाएगा। उनके परीक्षा का रिजल्ट पहले ही जारी हो चुका है। इस बार नामांकन के कई नियम में बदलाव कर दिया है।
विद्यालयों में चलेगा प्रवेशोत्सव
KK Pathak: 1 अप्रैल से स्कूलों में बदल जाएगा सबकुछ, शिक्षकों के लिए आ गया नया फरमान; अब करना होगा ये काम