Move to Jagran APP

Bihar Bijli News : कटियाबाजों की अब खैर नहीं! नौ लोगों पर केस दर्ज, विभाग का ताबड़तोड़ एक्शन जारी

Bihar Bijli Chori बिहार में बिजली चोरी के खिलाफ पूरे राज्य में विभाग की छापेमारी जारी है। इस बीच बांका जिले में चोरी को लेकर छापेमारी अभियान में पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। सभी लोगों पर केस दर्ज किया गया है। वहीं अब जेई के आवेदन पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

By Bodhnarayan Tiwari Edited By: Shashank Shekhar Updated: Sun, 30 Jun 2024 04:20 PM (IST)
Hero Image
बलियास और धोरैया में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी। सांकेतिक तस्वीर
संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। बांका के धनकुंड थाना क्षेत्र स्थित बलियास गांव में बिजली चोरी के खिलाफ जेई राजाराम प्रसाद ने टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया।

इस दौरान पांच लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए। इन सभी के घरों में स्मार्ट मीटर लगा था, लेकिन इसके बाद भी बिजली बाइपास कर जलाई जा रही थी।

जिन लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा गया, उनमें बलियास गांव निवासी मु सलाम, मु सलीम, मु अरशद, मु अफसार, मु मेदुद्दीन शामिल हैं। सभी पर धनकुंड थाना में केस दर्ज कराया गया है।

वहीं, धोरैया में भी बिजली चोरी की शिकायत पर कनीय अभियंता चंद्र भूषण दास के द्वारा विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया।

तीनों के खिलाफ धोरैया थाना में केस दर्ज

उन्होंने बताया कि बाठी गांव में केशव यादव, जबकि जगनकितता गांव में रामप्रकाश यादव और रिफायतपुर गांव में घुटरी देवी को चोरी करते पकड़ा। तीनों के खिलाफ धोरैया थाना में केस दर्ज कराया गया है।

धनकुंड थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि जेई के आवेदन पर केस दर्ज करते हुए पुलिस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें- 

Bihar Bijli Smart Meter: बार-बार क्यों कट जा रही बिजली? सामने आ गई स्मार्ट मीटर की ये बड़ी दिक्कत

Bihar Bijli Meter Recharge: स्मार्ट मीटर का सर्वर फेल, 7 घंटे तक परेशान रहे उपभोक्ता; कंपनी ने बताई ये वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।