बांका में प्रतिबंधित बालू घाटों पर अवैध खनन हो रहा था। आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित बालू घाटों पर छापामारी हुई। जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हालांकि पुलिस के हाथ कोई नहीं लगा। छापामारी से नदी किनारे गांव के बालू तस्करों एवं सक्रिय मास्टरमाइंड व पासर गिरोह में हडकंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि छापामारी से काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश लगा है।
संवाद सहयोगी, अमरपुर (बांका)। प्रतिबंधित बालू घाटों से अवैध खनन रोकने के लिए एसडीपीओ विपिन बिहारी एवं एसडीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें मादाचक, चोकर, मालदेवचक, तेतरिया किशनपुर, भदरिया, बीरमां, वासूदेवपुर सहित अन्य आसपास के घाटों पर छापामारी की गई।
छापामारी से नदी किनारे गांव के बालू तस्करों एवं सक्रिय मास्टरमाइंड व पासर गिरोह में हडकंप मचा हुआ है।
ज्ञात हो कि प्रतिबंधित बालू घाटों से हो रहे अवैध खनन को लेकर दैनिक जागरण के पिछले अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया गया था।
बीरमां पूर्वी टोला के कई लोगों ने बताया कि वर्तमान समय में बीरमां पूर्वी टोला में पुलिस कैंप नहीं रहने के कारण भागलपुर जिला के जगदीशपुर, सजौर, कजरैली सहित स्थानीय बालू तस्कर बेलगाम हो चुका है।
ये रास्ता तस्करों के लिए साबित होता है वरदान
जो वासूदेवपुर, बीरमां पूर्वी टोला से नदी होते हुए अमरपुर एवं रजौन थाना क्षेत्र के सीमा में ट्रैक्टर लेकर प्रवेश कर जाता है और बेखौफ होकर पूरी रात नदी से अवैध खनन करता है। जब भी पुलिस छापामारी के लिए पहुंचती है तो नदी के भौगोलिक बनावट बालू तस्करों के लिए वरदान साबित हो जाती है।
बालू तस्कर नदी होते हुए सीमावर्ती भागलपुर जिला के टहसूर और सैजपुर घाट की ओर चले जाते हैं। जिसके कारण पुलिस चाहकर भी कार्रवाई नहीं कर पाती है। बताया कि मंगलवार की रात छापामारी से काफी हद तक अवैध खनन पर अंकुश लगा है। छापामारी में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा राहुल कुमार एवं खान निरीक्षक व पुलिस बल साथ थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।