Ration Card : बंद होने वाला है इन लोगों का राशन कार्ड! बिना देरी के फटाफट करवा लें ये काम
राशन कार्ड से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए यह खबर अहम है। सरकार राशन कार्ड का ई-केवाईसी करने जा रही है। अगर आपने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है तो तुरंत करवा लें। बिना ई-केवाईसी के आपको राशन कार्ड ब्लॉक हो सकता है। ऐसे में आपको राशन लेने में समस्या हो सकती है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का राशन कार्ड बंद हो जाएगा।
संवाद सूत्र, रजौन (बांका)। Ration Card Bihar राशन कार्ड से राशन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। उपभोक्ताओं को राशन कार्ड जारी रखने के लिए ई-केवाईसी करवाना होगा।
अभी तक प्रखंड क्षेत्र के कई लाभुकों द्वारा ई-केवाईसी (Ration Card E-Kyc) नहीं कराया गया है। यह ई-केवाईसी लगभग आठ वर्षों के बाद सरकार द्वारा कराया जा रहा है।राशन कार्डधारक परिवारों के हर सदस्य की ई-केवाईसी की जा रही है, लेकिन कई लोग अभी भी इसे हल्के में ले रहे हैं। विभाग इस पर कड़ा रुख इख्तियार कर रहा है।
ब्लॉक हो जाएगा राशन कार्ड
अगर राशन कार्ड धारक ई-केवाईसी नहीं करवाते हैं तो उनका राशन कार्ड अस्थायी तौर पर ब्लॉक कर दिया जाएगा। इससे उपभोक्ताओं को राशन लेने में परेशानी हो सकती है। बताया गया कि कई ऐसे लोग हैं जिनके आधार अपडेट नहीं हैं, इसलिए उनका ई-केवाईसी नहीं हो पा रहा है।वहीं, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनजीत माहेश्वरी ने बताया कि जो लाभुक अभी तक ई-केवाईसी नहीं करा सके हैं उन्हें जल्द ई-केवाईसी कराने का निर्देश दिया है। ई-केवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों का राशन कार्ड बंद हो जाएगा।
ये भी पढ़ें- तेजस्वी के 'खटाखट' का जवाब मांझी ने 'धकाधक' से दिया, पूर्व CM बोले- कई लोगों को मिर्गी आएगी...ये भी पढ़ें- LPG Gas Connection: बिहार के लोग ध्यान दें! अगर ये काम नहीं किया तो 1 जून को बंद हो जाएगा गैस कनेक्शन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।