Bihar News बिहार के बांका में गले में बैलून फंसने से एक बच्ची की मौत हो गई। बच्ची महज छह साल की है। उसने कुरकुरे का एक पैकेट खरीदा था जिसमें एक बैलून था। इसे फुलाते वक्त बैलून अचानक गले में फंस जाने से बच्ची की सांसें रूक गईं। घरवाले आनन-फानन में उसे अस्पताल ले गए लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।
संसू, चांदन (बांका)। बिहार के बांका जिले के चांदन प्रखंड के आनंदपुर ओपी अंतर्गत अमजोरा गांव में एक बच्ची के गले में बैलून फंस जाने से उसकी मौत हो गई है। मृतका की पहचान गांव के मुकेंदर यादव की छह वर्षीया पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। इस घटना से पूरे परिवार में कोहराम मच गया है।
कुरकुरे के पैकेट में मिला था बैलून
उसके पिता व मां गीता देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।
स्वजन ने कहा कि कुरकुरे के पैकेट के साथ मुफ्त में एक बैलून मिला था। बैलून फुलाने के क्रम में वह बच्ची के मुंह में चला गया। इससे उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी।
बच्ची को अस्पताल लेकर भागे परिजन
जानकारी के अनुसार, स्वजन को जैसे ही बच्ची के गले में गुब्बारा फंसे होने की भनक लगी तो वे उसे लेकर अस्पताल गए। आनन-फानन में इलाज के लिए भैरोगंज स्थित प्राइवेट क्लीनिक पहुंचे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।
अस्पताल में चिकित्सक ने जांच के बाद बच्ची को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि मृतका दो बहनों व एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसकी एक बहन लक्ष्मी कुमारी और एक भाई गुलशन कुमार है।
यह भी पढ़ें: फिर सवालों के घेरे में बिहार पुलिस: हिरासत में कैदी की मौत, घरवालों ने काटा बवाल; कहा- पीट-पीटकर मार डाला आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।