Move to Jagran APP

Bihar Crime News: बिहार में बेखौफ बालू माफिया! बांका में पुलिस के कब्जे से ट्रैक्टर को छुड़ाकर भागे तस्कर

बिहार के बांका में बदुआ नदी स्थित चकबारा घाट पर बुधवार सुबह बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर प्रसाद ने अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर छापेमारी कर बालू उत्खनन करते हुए आधा दर्जन मजदूरों को हिरासत में ले लिया। इसके साथ ही बालू लदे एक ट्रैक्टर भी जब्त किया। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बालू तस्कर एकजुट हो गए। इन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की और ट्रैक्टर छुड़ाकर भाग निकले।

By Kundendru Kumar Singh Edited By: Mohit Tripathi Updated: Wed, 13 Mar 2024 10:02 PM (IST)
Hero Image
चकबारा बालू घाट से ट्रैक्टर को छुड़ाकर भाग गए तस्कर। (सांकेतिक फोटो)
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। बालू तस्करों को पुलिस का भय नहीं रह गया है। बदुआ नदी स्थित चकबारा घाट पर बुधवार सुबह बेलहर एसडीपीओ राजकिशोर प्रसाद ने अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर छापेमारी कर बालू उत्खनन करते हुए आधा दर्जन मजदूरों को हिरासत में ले लिया। साथ ही बालू लदे एक ट्रैक्टर भी जब्त किया। तभी सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में बालू तस्कर एकजुट हो गए।

इन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की और ट्रैक्टर जबरन छुड़ाकर भाग निकले। बाद में बेलहर थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने सुइया, खेसर और संग्रामपुर पुलिस के साथ मिलकर चकबारा गांव में भीड़ में शामिल कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी अभियान चलाया। एक भी आरोपित कारोबारी गिरफ्तार नहीं हो सका।

बदुआ नदी प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित है। इसके बाद भी बेखौफ होकर दर्जनों कारोबारी बदुआ नदी के चकबारा, खुटहरी, चौरा, कैलाश पहाड़ी, घोड़बहियार, मथुरा घाट से रातभर अवैध रूप से बालू उत्खनन करते हैं।

खुटहरी और चौरा घाट से तो दिन के उजाले में कारोबारी तटबंध काटकर बालू उत्खनन कर रहे हैं।  चकबारा व चौरा घाट बांका-मुंगेर जिला सीमा पर स्थित है। इस कारण कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव नहीं होती है।

क्या बोले थानाध्यक्ष?

इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त ट्रैक्टर को छुड़ाकर भागनेवालों के विरुद्ध केस दर्ज किया जाएगा। इधर, एसडीपीओ ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन की सूचना पर एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया था। छह मजदूरों को हिरासत में लिया गया है। इस घटना में शामिल आरोपितों की पहचान की जा रही है।

केस स्टडी

चार फरवरी को अमरपुर प्रखंड में रामपुर गांव के समीप बालू तस्करों ने दरोगा चंचल कुमार पर जानलेवा हमला किया था। ये एक ट्रैक्टर भी छुड़ाकर भाग निकले थे। मामले में तीन की गिरफ्तारी की गई थी। अन्य सात आरोपित फरार हैं।

भरको पेट्रोल पंप के समीप बालू तस्करों ने पुलिस पर हमला कर पिछले माह ट्रैक्टर लेकर भागने का प्रयास किया था। रजौन में कई बार पुलिस से बालू लदे जब्त ट्रैक्टरों को तस्कर छुड़ाकर ले भागे हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार के इस जिले में 165 करोड़ का सॉफ्टवेयर पार्क बनकर तैयार, केंद्रीय मंत्री ने किया उद्घाटन; जानें क्या है खासियत

'आपका बेटा दुष्कर्म में पकड़ाया है, पैसे भेजो वरना...' ऐसा कॉल आए तो तुरंत करें ये काम, नहीं तो लगेगी लाखों की चपत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।