Bihar Politics: 'मेरे चाचा का अपहरण करके...' Tejashwi Yadav ने भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
लोकसभा चुनाव को लेकर तेजस्वी यादव बिहार के विभिन्न लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं। तेजस्वी अपने भाषणों में भाजपा पर तीखा प्रहार कर रहे हैं तो चाचा नीतीश पर कभी नरम और कभी गरम दिखाई देते हैं। बांका में रैली को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने एक बार फिर भाजपा नेताओं पर तीखा प्रहार किया है।
संवाद सूत्र, चांदन (बांका)। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने एक साल में बिहार के युवाओं को जितनी नौकरी दी, उतनी नौकरी केंद्र सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में नहीं सकी है।
तेजस्वी यादव ने भाजपा नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरे काम से डर से भाजपा वालों ने मेरे नीतीश चाचा का अपहरण कर लिया है। उन लोगों ने चाचा को अपने साथ मिला लिया, ताकि गरीब के बेटों को नौकरी नहीं मिल सके। तेजस्वी यादव बांका के चांदन में राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में चुनाव सभा को संबोधित कर रहे थे।
बिहार हाथ से निकलता देख भाजपा ने चाचा से मिलाया हाथ
तेजस्वी ने कहा कि उनकी सरकार के काम से भाजपा काफी डर गई थी। उन्हें लग रहा था अब बिहार पूरी तरह उनके हाथ से निकलती जा रही है, इसलिए नीतीश चाचा को उन्होंने अपने मेल में लाकर सरकार को गिरा दिया है। एनडीए की सरकार बनने के बाद से बिहार एक बार फिर बदहाली की ओर जा रही है।अगर मेरी सरकार बनती है तो...
तेजस्व यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो महिलाओं सहित अन्य के लिए नौकरी के दरवाजे खुल जाएंगे। कहा कि भाजपा सरकार गरीबों की नहीं होकर सिर्फ अमीरों और बड़े-बड़े साहूकारों की पार्टी बनकर रह गई है। इतना ही नहीं जितने भी भ्रष्टाचारी इस देश में थे, सभी भाजपा में चले गए और अब भाजपा पूरी तरह भ्रष्टाचारी पार्टी बनकर रह गई है।
राजद उम्मीदवार के लिए मांगा समर्थन
तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव को जीताने की अपील की। तेजस्वी यादव की इस जनसभा में राज नारायण सहित पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दीकी, वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी, पूर्व विधायक संजय यादव, स्वीटी सीमा हेम्ब्रम, रामदेव यादव मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: Bihar Bijli News: बिहार में गहरा रहा बिजली संकट, इस जिले में 7 घंटे तक ठप्प रही आपूर्ति
Bihar News: गर्मियों में घर आना-जाना हुआ आसान! रेलवे ने किया कंफर्म सीट का इंतजाम, समर स्पेशल ट्रेनों की ये है पूरी डिटेल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।