बिहार के बांका में बढ़ते अपराध के बीच बदमाशों ने बाइक की डिक्की से तीन लाख रुपये उड़ा लिए हैं। वहीं अपराधियों की सारी करतूत कैमरे में कैद हो गई है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत दर्ज करने के बाद जांच में जुट गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस कैमरे के फुटेज को ठीक तरह से खंगाल रही है।
By Shambhu DubeyEdited By: Mukul KumarUpdated: Sun, 17 Sep 2023 04:17 PM (IST)
संवाद सूत्र, अमरपुर (बांका): बिहार के बांका जिले में सिहुडी मोड़-कटोरिया संपर्क पथ में छोटी सिहुडी गांव के समीप चोरों ने डिक्की तोड़कर तीन लाख रुपये उड़ा लिए हैं। चोरी की घटना की सारी करतूत घटनास्थल के समीप एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई है।
बैंक से निकाले थे साढ़े तीन लाख रुपये
सादपुर गांव के मृत्युंजय कुमार ने बताया कि वह जिला पार्षद कोटा का काम करता है। शनिवार को गांव के ही अमन कुमार राय के साथ उस योजना की राशि के लिए भेंडर छोटी सिहुडी गांव निवासी अशोक शर्मा के यहां आया। तीनों स्टेट बैंक में गए।
बैंक से भेंडर ने साढ़े तीन लाख रुपये निकाले। इसमें से उन्होंने तीन लाख रुपये बाइक की डिक्की में रखकर वापस छोटी सिहुडी गांव में भेंडर अशोक शर्मा के घर पहुंचे। इसके बाद वह बाइक सड़क किनारे खड़ी कर भेंडर के साथ चले गए।
बीच रास्ते में डिक्की खोलकर देखा तो गायब थे पैसे
थोड़ी देर बाद वह वापस लौटे और बाइक स्टार्ट कर घर के लिए निकल गए। इस बीच, रामपुर मोड़ पहुंचने पर उन्होंने डिक्की खोलकर जांच की तो रुपये गायब थे। डिक्की में रुपया नहीं रहने के बाद वह वापस छोटी सिहुडी गांव भेंडर अशोक शर्मा के घर पहुंचे।
पड़ोस के व्यवसायिक प्रतिष्ठान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक डिक्की खोलकर रुपये निकालते हुए देखा गया। चंद सेकेंड बाद एक बाइक सवार हेल्मेट लगाकर आया। डिक्की से रुपये निकालने वाला युवक बाइक के पीछे बैठकर कटोरिया गांव की ओर भाग गया।
फुटेज की हुई जांच
इस घटना को लेकर मृत्युंजय कुमार ने थाना में शिकायत दर्ज कराई है। इसपर दारोगा पवन कुमार, विक्की कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल के समीप एवं स्टेट बैंक के समीप लगे
सीसीटीवी फुटेज की जांच की।
यह भी पढ़ें- MLC राधाचरण सेठ की मुश्किलें और बढ़ीं; ईडी को मोबाइल से मिले सुराग, पुत्र पर भी मंडरा रहा गिरफ्तारी का खतरा
इसमें चोर द्वारा डिक्की से रुपये निकालने का वीडियो
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। थानाध्यक्ष बिनोद कुमार ने बताया जांच की जा रही है। शीघ्र ही उद्भेदन कर लिया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।