Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:14 PM (IST)
बांका जिले के बेलहरनी नदी स्थित सरारी पुल के पास कुंड में तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान ऋतु कुमारी प्रिया कुमारी और साक्षी कुमारी के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। पूरे गांव में मातम छाया हुआ है और ग्रामीण सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।
संवाद सूत्र, बेलहर (बांका)। प्रखंड क्षेत्र के बेलहरनी नदी स्थित सरारी पुल पास कुंड में रविवार को डूबने से दामजोर तांती टोला की दिवाकर तांती की पुत्री ऋतु कुमारी (12), संजीव उर्फ संजीत तांती की पुत्री प्रिया कुमारी (14) और साक्षी कुमारी (13) की मौत हो गई।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
सोमवार को स्थानीय पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजनों को सौंपा। शव गांव पहुंचते ही स्वजनों में कोहराम मच गया। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक की आंखें नम थीं। मृतका प्रिया कुमारी और साक्षी कुमारी की मां बबिता देवी बेसुध खाट पर पड़ी रहीं।
एकलौता पुत्र सत्यम कुमार (8) मां और बहनों के शव को निहारते रहे। दिल्ली में रह रहे मृतका के पिता संजीत तांती भी सोमवार को घर पहुंचे। मृतका ऋतु कुमारी की मां जयमाला देवी का हाल भी बुरा था। जिंदा बचे पुत्री रुक्मणि कुमारी और पुत्र गौरव कुमार मां को शांत करने में लगे रहे।
तीनों का अंतिम संस्कार एकसाथ अजगैवीनाथ धाम गंगा घाट पर किया गया। मृतका प्रिया कुमारी कक्षा आठ, साक्षी कुमारी कक्षा सात और ऋतु कुमारी कक्षा छह की छात्रा थीं। सगी बहन को दादा रामकेवल तांती और ऋतु कुमारी को चचेरा भाई अभिषेक कुमार ने मुखाग्नि दी।
सरारी घाट पर पूर्वजों के जमाने से छठ और जितिया पर्व मनाए जाते रहे हैं। ग्रामीण पगडंडी मार्ग तय कर घाट पहुंचते हैं। घटना के दिन गांव की करीब डेढ़ सौ महिलाएं और बच्चे स्नान के लिए गई थीं। तीनों छात्राएं पुल के जलस्तर के पास ढलाई पर फिसलकर कुंड में गिर गईं।
बचाव के लिए चिल्लाने की कोशिश की गई, लेकिन गहराई अधिक होने और तैरना न जानने के कारण वे डूब गईं।
इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। स्वजन और पड़ोसी रोते बिलखते हादसे की व्यथा बयां कर रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित आवागमन के लिए सरारी घाट पर पुल निर्माण और सुरक्षा उपायों की मांग की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।