पंजवारा को 31 रनों से हराकर बौंसी बना विजेता
संवाद सहयोगी बौंसी (बांका) बौंसी मेला खेल मैदान पर शनिवार देर रात मंदार मधुसूदन क्रिकेट क्लब नाइट टूर्नामेंट सीजन टू का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में एमएमसी बी बौंसी की टीम पंजवारा को 31 रनों से हराकर विजेता बनी। क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया।
By JagranEdited By: Updated: Sun, 17 Apr 2022 09:29 PM (IST)
फोटो 17बीएन 3
संवाद सहयोगी, बौंसी (बांका): बौंसी मेला खेल मैदान पर शनिवार देर रात मंदार मधुसूदन क्रिकेट क्लब नाइट टूर्नामेंट सीजन टू का आयोजन किया गया। फाइनल मुकाबले में एमएमसी बी बौंसी की टीम पंजवारा को 31 रनों से हराकर विजेता बनी। क्रिकेट प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। निर्धारित छह ओवर के खेल में एमएमसी ने चार विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाया। जवाब में उतरी पंजवारा क्रिकेट टीम ने पांच ओवर में 33 रन बनाकर आल आउट हो गई। टीम की तरफ से सर्वाधिक ऋषभ ने 12 रन बनाया। मैन आफ द सीरीज का पुरस्कार एमसीसी बी के खिलाड़ी आलोक झा को दिया गया। आयोजन समिति द्वारा विजेता टीम को नगद पांच हजार एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया। वहीं, उप विजेता टीम को तीन हजार एवं ट्राफी दिया गया। इससे पूर्व क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व जिला पार्षद कल्पना भारती ने फीता काटकर किया। अंपायर की भूमिका में विमल झा एवं पिकु झा थे। क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन पंडा टोला के निर्मल झा, सूरज सैम, राजन झा, गौरव झा ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से धीरज सिंह, संजीव भगत, प्रमोद राय, गुलशन सिंह सहित अन्य मौजूद थे। स्कोरिग आदित्य मिश्रा एवं श्रेयस ने किया।
--------
स्टार इलेवन ने जीता फाइनल मैच संसू, चांदन (बांका): सिलजोरी क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित सिलजोरी प्रीमियर लीग सीजन तीन के फाइनल मुकाबले में स्टार इलेवन की टीम ने डायनामिक इलेवन सिलजोरी की टीम को छह विकेट से पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायनामिक इलेवन की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाया । जवाबी पारी खेलने उत्तरी स्टार इलेवन की टीम ने एक ओवर शेष रहते मात्र चार विकेट खोकर 142 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। फाइनल मुकाबले का उद्धाटन पंचायत के मुखिया गुलटन रजक व सरपंच बीरेंद्र दास ने किया। विजेता टीम को कमेटी की ओर से सात हजार व उप विजेता टीम को पांच हजार का चेक व एक एक ट्राफी देकर सम्मानित किया गया । फाइनल मुकाबले के लिए 28 गेंदों पर 50 रनों की शानदार पारी खेलने वाले स्टार इलेवन के कृष्णा को मैन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच मे निर्णायक की भूमिका मनोज राय व रुपेश यादव ने निभाई। इस मौ़के पर पूर्व जिला पार्षद जागेश्वर दास, सामाजिक कार्यकर्ता संजय यादव, मुकेश यादव, मनोज यादव, भोला राय, शंभु नाथ मंडल सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।