Begusarai Crime : बलिया में रंगदारी की मांग कर अधिवक्ता की हत्या, तेज धारदार हथियार से सिर पर किया वार
Begusarai Crime बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में रंगदारी की मांग कर एक अधिवक्ता की हत्या कर दी गई है। अधिवक्ता निरंजन कुमार के सिर पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। बुधवार सुबह हुई इस घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश है। पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है।
संवाद सहयोगी, बलिया (बेगूसराय)। बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी बलिया उत्तरी पंचायत के बरबीघी मिर्जापुर में रंगदारी की मांग कर बिष्णुदेव महतो के 55 बर्षीय पुत्र निरंजन कुमार की सरेआम हत्या बुधवार की सुबह कर दी गई।
तेज धारदार हथियार से सर पर किया वार
मृतक निरंजन कुमार अधिवक्ता थे जो सुबह कालीन कोर्ट में जाने के लिए तैयार हो रहे थे कि अपराधियों ने पहुंचकर रंगदारी की मांग की। नही देने की बात पर अपराधियों ने तेज धारदार हथियार से सर पर वार कर दिया जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गयी।
अपराधियों को पकड़ने के लिए छापामारी जारी
घटना से सनसनी फैल गई। शव को उठाकर परिजनों ने बलिया थाना लाया, जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है।घटना से अधिवक्ताओं में आक्रोश
हालांकि, अपराधी घटना घटित कर परिवार के साथ घर छोड़कर फरार हो गए। मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। इधर घटना की खबर अनुमंडल अधिवक्ता संघ में मिलते ही अधिवक्ताओं में आक्रोश फैल गया।
सभी अधिवक्ता अपने को न्यायिक कार्य से अलग रख अपराधियों की गिरफ्तारी जल्द करने, 20 लाख मुआवजा देने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की।
कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी जल्द नही हुई तो आंदोलन पर उतारू होने की बात कही।डीएसपी नेहा कुमारी के नेतृत्व में पुलिस कर रही छापेमारी।
ये भी पढ़ें:Bihar Politics : नामांकन सभा में क्या हुआ ऐसा? RJD प्रदेश उपाध्यक्ष ने छोड़ दी पार्टी, लालू-तेजस्वी को एक और झटका
Bihar Politics : CM नीतीश कुमार भूल गए NDA का टारगेट, फिर फिसली जुबान तो पहुंचा दिया 4 हजार पार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।