बलिया में बवाल के बाद तीसरे दिन ऐसा रहा माहौल, उपद्रव को लेकर एसपी बोले- सही आदमी फंसे नहीं; गलत बचे नहीं
Bihar Crime News बिहार के बेगूसराय के बलिया नगर में मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए उपद्रव के बाद तीसरे दिन स्थिति सामान्य रही। इस दौरान डीआईजी के बाद स्थानीय एसपी डीएसपी ने भी दौरा किया। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश भी दिए। इसके साथ ही माहौल को देखते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस बल को अभी तैनात रखा जाएगा।
By Binod Kumar JhaEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 27 Oct 2023 07:30 PM (IST)
संवाद सहयोगी, बलिया (बेगूसराय)। बेगूसराय के बलिया नगर के छोटी बलिया मिसिकार टोला में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई उपद्रव के बाद तीसरे दिन कुछ स्थिति सामान्य होते दिखी।
बलिया बाजार जिला परिषद पोखर चौक से महावीर स्थान चौक एवम मिसिकार टोला उपद्रव क्षेत्र में आंशिक रूप से दुकानें खुलीं। मछली मार्केट में भी विक्रेताओं ने मछली बेची। हालांकि, ग्राहकों की आवक कम दिखी।
जरूरी सामान खरीदते नजर आए लोग
इधर, छोटी बलिया बाजार, पटेल चौक, स्टेशन रोड, सत्तीचौड़ा, लखमिनियां बाजार सामान्य दिनों की तरह खुले रहे। उपद्रव ग्रस्त क्षेत्र होने की खबर पर ग्राहकों की दुकानों पर पहुंचना नगण्य रहा।आवश्यक खाद्य पदार्थों की बिक्री होती रही। स्टेशन जाने व आवश्यक कार्य के लिए जाने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहा।पुलिस की मौजूदगी को भी कम किया गया है, लेकिन घटनास्थल मिसिकार टोला, हाई स्कूल चौक सहित अन्य चौक-चौराहे पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात है।
पुलिस चौकसी व गश्ती चल रही है। डीएसपी बिनय कुमार राय, थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सिंह, सीओ चंदन कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी संतोष कुमार पुलिस बल के साथ भ्रमण करते दिखे।
बलिया नगर में उपद्रव वाली जगह मिसिकार टोला का दौरा करते एसपी योगेंद्र कुमार, डीएसपी बिनय कुमार राय, मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया व अन्य। फोटो- जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।